Advertisement
मिशन एडमिशन : रांची के इन कॉलेजों में मनचाहे कोर्स में ले सकते है एडमिशन
राजधानी के कॉलेजों में ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए दौड़ शुरू रांची : 12वीं और 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी हो चुके हैं. इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों में इंटर और स्नातक स्तरीय कोर्स में नामांकन की दौड़ शुरू हो चुकी है. रांची कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज सहित सभी बड़े कॉलेजों और प्राइवेट स्कूलों […]
राजधानी के कॉलेजों में ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए दौड़ शुरू
रांची : 12वीं और 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी हो चुके हैं. इसके साथ ही स्कूल-कॉलेजों में इंटर और स्नातक स्तरीय कोर्स में नामांकन की दौड़ शुरू हो चुकी है. रांची कॉलेज, डोरंडा कॉलेज, रांची वीमेंस कॉलेज सहित सभी बड़े कॉलेजों और प्राइवेट स्कूलों की 11वीं कक्षा में नामांकन शुरू हो चुका है.
इस वर्ष रांची विवि के सभी कॉलेजों में आवेदन की प्रक्रिया आॅनलाइन हो रही है. सामान्य स्नातक स्तरीय कोर्स के अलावा फैशन, आइटी, कंप्यूटर साइंस सहित अन्य वोकेशनल कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया के बारे में छात्र जानकारी ले रहे हैं. सामान्य स्नातक में अंकों को प्रेफर किया जा रहा है, वहीं वोकेशनल कोर्सेज में टेस्ट के आधार पर एडमिशन लिया जायेगा़
संत जेवियर्स
संत जेवियर्स कॉलेज में 12वीं के बाद स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने होंगे. 12 आर्ट्स स्नातक विषयों सहित बीएससी, बीकॉम व वोकेशनल कोर्सेज जिसमें बीएफएमओ, बीआरएम, बीबीए व बीएफटी सहित तमाम कोर्स कराये जाते हैं. सभी कोर्स में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. 15 जून से 29 तक टेस्ट लिया जायेगा. जिस कोर्स में प्रवेश लेना है, उस के टेस्ट से दो दिन पहले तक आवेदन किया जा सकता है. सभी विषयों के लिए टेस्ट का समय अलग-अलग है. विशेष जानकारी के लिए वेबसाइट की मदद ली जा सकती है.
वेबसाइट : www.sxcran.org
डोरंडा कॉलेज
डोरंडा काॅलेज में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू नहीं हुआ है. कॉलेज के प्राचार्य के अनुसार 15 जून (12वीं आर्ट्स के रिजल्ट के बाद) से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. इस वर्ष यहां ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही माध्यमों से आवेदन पत्र लिये जा सकेंगे. स्नातक स्तरीय कोर्स में प्रवेश और तमाम प्रक्रियाओं की जिम्मेवारी संबंधित विभाग की होगी. यानी उम्मीदवार जिसे विषय में स्नातक करना चाहता है, उसे आवेदन पत्र लेने के बाद उसी विषय के विभाग से संपर्क करना होगा.
वेबसाइट : www.dorandacollege.com
रांची कॉलेज, रांची
रांची कॉलेज ने स्नातक स्तरीय कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन करना है. यहां बीए, बीएससी, बीकॉम के अलावा बीबीए, बीसीए सहित वोकेशनल कोर्सेज में एडमिशन लिया जा रहा है. विभिन्न कोर्सेज के लिए शुल्क अलग है. स्नातक स्तरीय कोर्स में प्रवेश के आवेदन से पूर्व प्रोसपेक्टस से जानकारी ले लेना आवश्यक है. वोकेशनल कोर्स में प्रवेश ऑनलाइन आवेदन के बाद टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. आवेदन पत्र का शुल्क ऑनलाइन व ऑफलाइन दाेनों माध्यम से जमा करने का विकल्प है. 15 जून तक आवेदन किये जा सकते हैं.
वेबसाइट : www.ranchicollegeranchi.org
निर्मला काॅलेज
निर्मला कॉलेज में इंगलिश व फिलॉसफी आॅनर्स में नामांकन जारी है. यहां आटर्स विषयों में हिंदी, ज्योग्राफी, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी के अलावा वोकेशनल कोर्सेज में कंप्यूटर एप्लीकेशन व फैशन डिजाइनिंग के कोर्स मौजूद हैं. साइंस विषयों में स्नातक की बात करें तो मैथेमेटिक्स, बॉटनी, जूलाॅजी, वोकेशनल में कंप्यूटर एप्लीकेशन व इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी प्रमुख हैं. यहां से कॉमर्स में भी स्नातक किये जा सकते हैं. नामांकन संबंधी विस्तृत जानकारी वेबसाइट से ले सकते हैं.
वेबसाइट : www.nirmalacollegeranchi.com
रांची वीमेंस कॉलेज
शहर के प्रमुख कॉलेज रांची वीमेंस
कॉलेज में सिर्फ लड़कियों के लिए संचालित दो विंग हैं. पहला विंग साइंस का व दूसरा विंग आर्ट्स विषयों के लिए है. यहां भी नामांकन संबंधी सूचना नहीं है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 12वीं आर्ट्स के परिणाम जारी होने के बाद ही यहांनामांकन शुरू होगा. साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स में सामान्य स्नातक के अलावा फैशन डिजाइनिंग, बीबीए, बीसीए जैसे कोर्सेज वोकेशनल कोर्स के तहत पढ़ाये जाते हैं. जहां सामान्य स्नातक कोर्सेज में प्रवेश अंक के आधार होता है, वहीं वोकेशनल कोर्स में प्रवेश टेस्ट के आधार पर लिया जाता है.
वेबसाइट :www.ranchiwomenscollege.org
मारवाड़ी कॉलेज
यहां स्नातक स्तर पर चार कोर्स हैं. मानविकी, विज्ञान और काॅमर्स में स्नातक के अलावा फैशन डिजाइनिंग सहित कई वोकेशनल कोर्स भी हैं. मारवाड़ी कॉलेज विशेष रूप से कॉमर्स की पढ़ाई के लिए जाना जाता है. अभी यहां नामांकन शुरू नहीं हुआ है. इस वर्ष से यहां ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश लिया जायेगा. मारवाड़ी कॉलेज में दो विंग हैं. महिला विंग और पुरुष विंग. दोनों ही विंग में सभी विषयों की पढ़ाई करायी जाती है. नामांकन संबंधी तमाम जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट से संपर्क में रहना आवश्यक है.
वेबसाइट : www. marwaricollegeranchi.com
लेडी केसी राय स्कूल
लेडी केसी राय स्कूल में 11वीं का एडमिशन फॉर्म मिल रहा है़ साइंस में विद्यार्थी डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है़ं कट ऑफ मार्क्स 7.5 रखा गया है़ फॉर्म नि:शुल्क है़
विवेकानंद विद्या मंदिर
विवेकानंद विद्या मंदिर में साइंस और कॉमर्स में 11वीं का एडमिशन चल रहा है़ फॉर्म 15 जून तक मिलेगा़ स्कूल काउंटर से फॉर्म 500 रुपये में उपलब्ध है़
स्टार इंटरनेशनल स्कूल
स्टार इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं का एडमिशन शुरू हो चुका है़ फॉर्म 28 जून तक मिलेगा़ साइंस और कॉमर्स में फॉर्म कोकर सिटी ऑफिस से प्राप्त कर सकते है़ं कीमत 500 रुपये है़
श्रद्धानंद बाल मंदिर कमड़े
श्रद्धानंद बाल मंदिर कमड़े में 11वीं में ए वन और ए टू लानेवाले विद्यार्थियों का डायरेक्ट एडमिशन चल रहा है़ फॉर्म 15 जून तक उपलब्ध है़ यहां साइंस, कॉमर्स की पढ़ाई होती है़ आर्ट्स सिर्फ लड़कियों के लिए है़
लोयोला कॉन्वेंट
लोयोला कॉन्वेंट स्कूल में 11वीं का नामांकन चल रहा है़ फॉर्म 12 जून तक मिलेगा़ साइंस व कॉमर्स में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवालों के लिए डायरेक्ट एडमिशन की व्यवस्था है़ एडमिशन टेस्ट भी लिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement