रांची : मारवाड़ी सम्मेलन की अोर से रविवार को स्थानीय अग्रसेन भवन के सभागार में राजस्थानी लोक संगीत का आयोजन किया गया. निमका थाना राजस्थान से पधारे पप्पू जी भाट के सान्निध्य में सुमधुर लोक संगीत पेश किया गया. गणेश वंदना के साथ पप्पू जी भाट ने राजस्थानी लोकगीत से शुरुआत की. इसमें केसरिया बालम पधारो म्हारे देश…, हो धरती धोरा री धरती धोरा री, नरसी को मायरो, भारत के वीर सिपाही हम इस देश के वीर सिपाही, बांसुरी बजावे सारी गोपियां, ला दे घास रोटियां खावें महाराणा प्रताप जैसे कई राजस्थानी लोक गीतों को सुनकर लोगों को राजस्थान की यादें ताजा हो गयी.
इससे पूर्व दीप प्रज्वलित कर उपमहापौर संजय विजयवर्गीय व विनय सरावगी (पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. संस्था के महामंत्री मनोज बजाज ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया. संगठन मंत्री प्रमोद सारस्वत ने संचालन करते हुए कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत किया. पप्पू जी के अलावा राजकुमार, अशोक ने भी राजस्थानी लोक गीत पेश किया.
कार्यक्रम संयोजक सजन पाड़िया व अशोक पुरोहित सहित अन्य का सक्रिय योगदान रहा. कार्यक्रम में राजकुमार केडिया, विनोद कुमार जैन, मनोज बजाज, प्रवीण बगड़िया, किशन गोयल, जगदीश सेन, श्यामसुंदर बजाज, शशांक भारद्वाज, सुरेश अग्रवाल, ललित शर्मा, अनिल लोहिया सहित काफी संख्या में लोगों ने नृत्य पेश किया अौर फूलों की होली खेली.
