रांची : माओवादी कुंदन पाहन के समर्पण मुद्दे को रांची हाइकोर्ट ने संज्ञान में लिया है. इस संबंध में हाइकोर्ट ने मीडिया में आयी खबरों कोसंज्ञानमेंलिया. अधिवक्ता हेमंत कुमार सिकरवार नेइसमामले कोउठाया.हाइकोर्ट ने उन्हें इस मुद्दे पर प्रजेंटेशन देने का आदेश दिया है.
उल्लेखनीय है कि 15 लाख के इनामी माअाेवादी कुंदन पाहन ने कल रांची के डीआइजी एवी होमकर के सामने विधिवत आत्मसमर्पण किया था. इसके बाद उसे पुलिस ने 15 लाख का चेक दिया था. इस दौरान माअवोदी संगठन में अपने कृत्यों के बारे में बताया. उसे 15 लाख रुपये का चेक भी पुलिस के द्वारा सौंपा गया था. इस दौरान उसके रिश्तेदार भी मौजूद थे. उसने कहा था कि वह राजनीति में आना चाहता है.
वहीं, कुंदन पाहन के हाथों मारे गये लोगों के परिजनों ने उसके समर्पण का विरोध किया है. उसके समर्पण का कुछ शहीद हुए पुलिस अधिकारियों के परिजनों सहित पूर्व मंत्री रमेश सिंह मुंडा के विधायक बेटे विकास मुंडा ने भी विरोध किया है. आजसू के विधायक विकास मुंडा कुंदन पाहन के सरेंडर के खिलाफ अनशन पर बैठे हैं.