रांची : रिम्स में संयुक्त राष्ट्र सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सोमवार से होगा. कार्यक्रम का शुभारंभ रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल करेंगे. पहले दिन विद्यार्थियों के बीच पंपलेट्स बांट कर यातायात नियमों के पालन करने की सीख दी जायेगी.मंगलवार को दोपहर 12:30 से दो बजे तक रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता होगा.
Advertisement
रांची : आज से शुरू होगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
रांची : रिम्स में संयुक्त राष्ट्र सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ सोमवार से होगा. कार्यक्रम का शुभारंभ रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल करेंगे. पहले दिन विद्यार्थियों के बीच पंपलेट्स बांट कर यातायात नियमों के पालन करने की सीख दी जायेगी.मंगलवार को दोपहर 12:30 से दो बजे तक रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता होगा. 10 मई को […]
10 मई को ओरमांझी हेल्थ सेंटर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी जायेगी. 11 मई को दोपहर 12:30 से दिन के एक बजे तक स्लोगन राइटिंग व दोपहर एक बजे से पोस्टर ऑन रोड सेफ्टी के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा.12 मई को ओरमांझी हाईस्कूल में नुक्कड़ नाटक होगा. 13 मई को सड़क यातायात नियमों की जानकारी सड़क पर लोगों को दी जायेगी. 14 मई को राहगीरी डे पर सुबह छह बजे से आठ बजे तक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें रिम्स के विद्यार्थी रक्तदान करेंगे. दिन के 11 बजे से रिम्स ऑडिटोरियम में सेमिनार का आयोजन किया जायेगा, जिसमें एम्स ट्रामा सेंटर के डॉ तेज प्रकाश एवं डॉ संजीव बोई शामिल होंगे. सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना से संबंधित जानकारी देंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement