undefined
दहेज लोभियों को सबक सीखाने वाली रूबाना अंसारी की कहानी आज सबकी जुबान पर है. दहेज प्रथा से लड़ने को लेकर तमाम तरह के आंदोलन समाज में देखे गये लेकिन शायद ही किसी ने इस तरह का साहस दिखा पाया. रूबाना की कहानी भारतीय समाज में मिसाल है. प्रभात खबर की इस खबर को सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा शेयर किया गया है. सबों ने रूबाना के इस फैसले की तारीफ की.
खास बात यह थी की शादी में जिस पैशन प्रो बाइक मुमताज को दिया जा रहा था. वह रूबाना ने अपने भावी पति के लिए शोरूम में जाकर पसंद की थी. लड़की पक्ष के अलावा बारात में आये लोगों ने भी उसे समझाने की लाख कोशिशें की, लेकिन वह पल्सर की मांग पर अड़ा था. ऐसे में बाराती अपनी इज्जत बचाने के लिए वापस लौट गये.
फेसबुक में पाठकों की प्रतिक्रिया
सैयद शामी, सीवान बिहार से लिखते है कमेंट तो सबका अच्छा है लेकिन ऐसा फॉलो करें तो मजा आ जाये. कमेंट से नहीं होता है दिखाना पड़ता है. भाई लोग इंशा अल्लाह नहीं लेंगे दहेज ऐसा दिल में भी होना चाहिए
मनीष वर्मा, रांची ने कहा हीरो साइकिल के लायक भी नहीं है ये लालची लोग
शबाना सिद्दकी लिखती हैं ..फिर शादी लड़की से क्यों किया ..शादी भी दहेज से ही कर लेते
अनिल कुमार लिखते हैं ….एकदम हटके दहेज मिला है हटेले को
लड़की को दिल से सलाम..शिवराज कुमार, रांची की प्रतिक्रिया
