10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके थाना क्षेत्र के मनातू में ग्रामीण हुए उग्र क्रशर और गाड़ियां फूंकी दारोगा को पीटा, गंभीर

रांची : कांके थाना क्षेत्र के मनातू स्थित एक क्रशर सहित छह से अिधक गाड़ियों में ग्रामीणों ने शनिवार देर रात आग लगा दी. हैवी ब्लास्टिंग से नाराज ग्रामीणों ने पहले क्रशर की देखरेख कर रहे दो मुंशी की पिटाई की. इसके बाद क्रशर समेत अन्य गाड़ियों में आग लगा दी. आगजनी की घटना की […]

रांची : कांके थाना क्षेत्र के मनातू स्थित एक क्रशर सहित छह से अिधक गाड़ियों में ग्रामीणों ने शनिवार देर रात आग लगा दी. हैवी ब्लास्टिंग से नाराज ग्रामीणों ने पहले क्रशर की देखरेख कर रहे दो मुंशी की पिटाई की. इसके बाद क्रशर समेत अन्य गाड़ियों में आग लगा दी. आगजनी की घटना की सूचना मिलने पर कांके थाना के दारोगा नैयर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने पहुंचे.

ग्रामीणों ने दारोगा पर जानलेवा हमला कर िदया. दारोगा नैयर के घायल होने की जानकारी मिलते ही कांके थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह सदल बल वहां पहुंचे. उन पर भी ग्रामीण पथराव करने लगे, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस को पीछे हटना पड़ा.

घटना की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी राज कुमार लकड़ा और मुख्यालय डीएसपी अमित कच्छप वहां अतिरक्ति पुलिस के साथ पहुंचे. घायल दारोगा और मुंशी को ग्रामीणों से बचा कर इलाज के लिए रिम्स इलाज के लिए भेजा गया. अतिरक्ति पुलिस बल को देखते ही आक्रोशित ग्रामीण वहां से भागने लगे. ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में इलाके में फ्लैग मार्च किया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है.
क्या है मामला
ग्रामीण एसपी ने अनुसार, शाम के वक्त क्रेशर में हेवी ब्लास्टिंग की घटना हुई थी. ब्लास्टिंग की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी थी. ब्लास्टिंग के कारण पत्थर के टुकड़े इधर- उधर छिटक कर गिरे. इलाके की लाइन कट गयी. इसी घटना के विरोध में ग्रामीणों ने क्रशर पर हमला कर दिया. घटना के पीछे ब्लास्टिंग के विरोध के अलावा कोई दूसरी वजह तो नहीं. इसके बारे भी जानकारी एकत्र की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें