13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंत सिन्हा ने की घोषणा, झारखंड के सात शहरों में हवाई सेवा शुरू की जायेगी

रांची: केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि झारखंड में एविएशन नेटवर्क को बढ़ावा दिया जायेगा. इसके लिए जहां एयरपोर्ट नहीं हैं, वहां एयरपोर्ट बनाया जायेगा. एविएशन के क्षेत्र में केंद्र सरकार व राज्य सरकार क्रमश: 90 व 10 प्रतिशत राशि खर्च करेगी. बोकारो, धनबाद, देवघर, दुमका, पलामू, गिरिडीह व जमशेदपुर के लिए […]

रांची: केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि झारखंड में एविएशन नेटवर्क को बढ़ावा दिया जायेगा. इसके लिए जहां एयरपोर्ट नहीं हैं, वहां एयरपोर्ट बनाया जायेगा. एविएशन के क्षेत्र में केंद्र सरकार व राज्य सरकार क्रमश: 90 व 10 प्रतिशत राशि खर्च करेगी. बोकारो, धनबाद, देवघर, दुमका, पलामू, गिरिडीह व जमशेदपुर के लिए हवाई सेवा शुरू की जायेगी. इसे डेली सर्विस करने की दिशा में कार्रवाई की जायेगी. श्री सिन्हा शुक्रवार को खेलगांव में पत्रकारों से बात कर रहे थे.

श्री सिन्हा ने बताया कि राज्य में जो एयरपोर्ट हैं, उनका विस्तार किया जायेगा. उन्होंने बताया कि उड़ान नाम से हवाई सेवा के लिए बिडिंग की गयी है. फिलहाल केवल रांची से जमशेदपुर हवाई सेवा के लिए बिड आया है. वहीं, जमशेदपुर और कोलकाता के बीच वायु यान सेवा शुरू की जायेगी. एयर एशिया जल्द ही एक उड़ान दिल्ली-रांची-कोलकता-दिल्ली शुरु करने जा रही है, जिससे झारखंड के लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि रांची से चेन्नई या अन्य महानगरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की दिशा में एयर कंपनियों से बात हो रही है. वे कॉमर्शियल क्षमता देखने के बाद इस दिशा में कार्रवाई करेंगे.
पलामू को हवाई सेवा से जाेड़ना जरूरी
श्री सिन्हा ने कहा कि पलामू सहित अन्य जगहों में जाने के लिए अभी चार घंटे समय लग रहे हैं. ऐसे में इस क्षेत्र को हवाई सेवा से जोड़ना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास की गति तेजी से बढ़ेगी. मौजूदा सरकार एमअोयू करके छोड़नेवाली नहीं है, बल्कि काम होगा. सारे एमअोयू धरातल पर उतरेंगे. फिलहाल, केंद्र व राज्य दोनों जगह एनडीए की सरकार है. ऐसे में किसी को दिक्कतें नहीं होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में कुशल मानव संसाधन, प्राकृतिक संसाधन, अनुकूल वातावरण और बेहतर नीतियां हैं, जो निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं. चतरा में जल्द ही मेडिकल कॉलेज भी खुलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें