18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोयला सचिव सुशील कुमार ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की, कहा जल्द शुरू होंगी लंबित कोयला खदानें

रांची: झारखंड में लंबित कोयला खदानों को लेकर कोयला सचिव सुशील कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास पर मुलाकात की. उन्होंने झारखंड में आवंटित कोयला खदानों को शुरू करने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि कोयला खदान के शुरू नहीं होने से […]

रांची: झारखंड में लंबित कोयला खदानों को लेकर कोयला सचिव सुशील कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास पर मुलाकात की. उन्होंने झारखंड में आवंटित कोयला खदानों को शुरू करने की दिशा में किये जा रहे प्रयासों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि कोयला खदान के शुरू नहीं होने से राजस्व की क्षति हो रही है.
जल्द ही लंबित कोयला खादानों को शुरू किया जायेगा. इस दौरान आठ कोयला खदानों पचवाड़ा सेंट्रल, कठौतिया, गणेशपुर, मेराल, लोहारी, सीतानागा, सहरपुर जमरपानी व केरंदरी पर भी विस्तृत चर्चा हुई.
बैठक में विभाग द्वारा यह जानकारी दी गयी कि पचवाड़ा सेंट्रल के लिए उपायुक्त का प्रतिवेदन प्राप्त होते ही भारत सरकार के अनुमोदन के लिए प्रस्ताव भेजा जायेगा एवं शीघ्र कार्य प्रारंभ हो जायेगा. इसी प्रकार मेराल एवं सीतानागा के लिए भारत सरकार के प्राथमिक अनुमोदन के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कठौतिया, गणेशपुर एवं अन्य स्थानों पर खान एवं राजस्व से संबंधित मामलों को संबंधित जिला में शीघ्र जाकर निष्पादन करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि खदानों के शुरू होने से काफी संख्या में रोजगार सृजित होंगे तथा आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी. केरंदरी में फॉरेस्ट क्लीयरेंस होते ही काम प्रारंभ कर दिया जायेगा. संताल परगना के उरमा पहाड़ी टोला, अमरकोंडा एवं ब्राह्मणी में खदान से नेचुरल गैस, मेथानॉल, अमोनिया, यूरिया एवं पोलीप्रोपलीन के उत्पादन की संभावनाओं पर भी विचार किया गया. बैठक में पर्वतपुर (बोकारो ) खदान से शीघ्र उत्पादन शुरू करने पर भी चर्चा की गयी.
शौचालय निर्माण में अहम भूमिका निभाये सीसीएल : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सीएसआर के तहत सीसीएल अपने खदान क्षेत्र के आसपास के प्रखंडों/गांवों में शौचालय का निर्माण कर स्वच्छता अभियान में अपनी अहम भूमिका निभा सकता है. उन्होंने कहा कि सीएसआर के तहत निर्धारित राशि में से एक प्रतिशत राशि इस कार्य पर खर्च हो. शौचालय निर्माण में सरकार पंचायत सचिवालय का सहयोग लेगी एवं सीसीएल के अधिकारी भी पंचायत सचिवालय को सहयोग करेंगे. मौके पर मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, खान आयुक्त अबू बकर सिद्दीकी तथा निदेशक खान एसआइ मिंज उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel