18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड की एक ऐसी जगह जहां हर साल लगता है महिलाओं का मेला, पुरुषों की एंट्री बैन

Saraikela-Kharsawan: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में स्थित मिर्गी चिगड़ा एक अनोखी जगह है, जहां हर साल मकर संक्रांति के बाद पहले शनिवार को केवल महिलाओं का मेला लगता है. परंपरागत रूप से पुरुषों का प्रवेश वर्जित रहता है. इस मेले में झारखंड के साथ-साथ ओडिशा से भी महिलाएं पहुंचती हैं. महिलाएं बाबा गर्भेश्वर नाथ की पूजा कर पारंपरिक वनभोज और पिकनिक का आनंद लेती हैं. यह मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक है. नीचे पूरी खबर पढ़ें.

शचिंद्र कुमार दाश/धीरज कुमार

Saraikela-Kharsawan: झारखंड न केवल खनिज संपदा में समृद्ध है, बल्कि यहां संस्कृति भी काफी विकसित और समृद्ध है. झारखंड के सरायकेला-खरसांवा जिले में एक जगह ऐसी है, जहां पर मकर संक्रांति के बाद पहले शनिवार को सिर्फ और सिर्फ महिलाओं का मेला लगता है. खास बात यह है कि महिलाओं के इस मेले में पुरुर्षों का प्रवेश वर्जित है. इस मेले में झारखंड ही नहीं, पड़ोसी राज्य ओडिशा से भी महिलाएं आती हैं. यह जगह सरायकेला-खरसावां की खरकई नदी के बीचोंबीच स्थित मिर्गी चिगड़ा जगह है, जहां पर शनिवार को भी महिलाओं का मेला लगा.

मेले में कहां-कहां से आईं महिलाएं

इस मेले में सरायकेला, खरसावां, राजनगर, जमशेदपुर, सीनी के साथ ही पड़ोसी राज्य ओड़िशा से भी महिलाएं पहुंची थीं. मेला में पहुंची महिलाओं ने पारंपरिक रुप से वनभोज का आनंद उठाया. खरकई नदी के बीचों बीच स्थित चट्टानों पर महिलाओं ने मनपसंद व्यंजन का जायका लिया. यहां अलग अलग ग्रुप में महिलायें पहुंची थी. कई महिलाओं को यहां के मनोरम वादियों के बीच भोजन तैयार कर खाते देखा गया. तो कई महिलायें अपने घर से ही व्यंजन तैयार कर मेला में पहुंची थी.

मेला में महिलाओं ने पकाया शाकाहारी भोजन

मेला में पहुंची महिलाओं ने साकाहारी भोजन किया. यहां मांशाहारी भोजन करना निषेध है. मेला में लगाए गए अधिकांश दुकानदार भी महिलाएं ही थीं. शनिवार को सुबह से शाम तक बच्चों के साथ महिलाओं का मिर्गी चिगड़ा में आना-जाना लगा रहा. हर साल मकर संक्रांति के बाद पहले शनिवार को खरकई नदी के बीच में स्थित मिरगी चिगड़ा में महिलाओं का मेला लगता है. मेला में अपने बच्चों के साथ जाकर पिकनिक मनाती हैं. दिन भर आनंद उठाते हुए शाम को घर वापस लौट जाती हैं.

बाबा गर्भेश्वर की हुई पूजा अर्चना

मिर्गी चिगड़ा में शनिवार को बाबा गर्भेश्वर नाथ की पूजा-अर्चना कर अपने परिवार के सुख समृद्धि की कामना की गई. यहां पहुंची महिलाएं पहले नदी के बीचों-बीच स्थित बाबा गर्भेश्वर नाथ की पूजा-अर्चना की. फिर मेला में घुमने के साथ साथ पारंपररिक भोजन का लुफ्त उठाया. बड़ी संख्या में बच्चे खरकई नदी के स्वच्छ पानी में डूबकी लगाते भी देखे गये. मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे दिल से पूजा करता है, उसकी हर मनोकामना पूरी होती है. स्थानीय किवंदंती के अनुसार, महाभारत में पांडव पुत्र के अज्ञातवास के समय यहां पहुंचे थे और विश्राम किया था. पत्थरों पर उभरे उनके पदचिह्न आज भी दिखाई देते हैं.

मेला में पुरुषों का प्रवेश वर्जित

क्षेत्र के बुजुर्ग बताते हैं कि महिला मेला में पुरुषों का प्रवेश हमेशा से वर्जित रहा है. परंतु वर्तमान समय में महिलाओं के इस मेला में पुरुष भी पहुंच रहे हैं. इस बार भी भी मेला में इक्का-दुक्का पुरुषों को भी देखा गया. हालांकि, अब भी महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी.

क्या कहती हैं श्रद्धालु

मेले में आई कन्या कुमारी साहू ने कहा, ‘मिर्गी चिंगडा का मेला हमारी परंपरा से जुड़ा हुआ है.पहले यहां बचपन से आ रहे हैं. पहले बाबा गर्भेश्वर नाथ की पूजा-अर्चना करते है, उसके बाद पिकनिक का आनंद लेते हैं.’ एक अन्य श्रद्धालु कल्पना दास कहती हैं, ‘मिर्गी चिंगडा का मेला हमारी ऐतिहासिक विरासत से जुड़ा हुआ है. ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है.’ वहीं, रानी कुमारी कहती हैं कि मेला का ऐतिहासिक महत्व है. इस मेले में पहले केवल महिलाएं ही आती थीं, लेकिन अब पुरुष भी मेला में पहुंचने लगे है.

इसे भी पढ़ें: Gambling Website Ban: सरकार का बड़ा एक्शन, 242 अवैध सट्टेबाजी और जुआ वेबसाइट बैन

बाबा गर्भेश्वर की पूजा से मिलते हैं सुयोग्य वर

सुरमा साहू ने कहा कि मिर्गी चिंगडा के मेले में हर वर्ष पहुंचना रोमांचित करता है. जिन महिलाओं से पूरे साल कभी कभार मुलाकात नहीं होती है, मेला में उनसे मिलकर अच्छा लगता है. ज्योति जामुदा का कहना है कि यहां की प्राकृतिक सौंदर्यता काफी सुकुन देता है. यहां अपनों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है. सुषमा पति ने कहा कि मकर संक्रांति के बाद मिर्गी चिंगड़ा में मेला आयोजित होता है. यह मेला राजराजवाड़े के समय से चला आ रहा है. माधुरी पति के अनुसार, मिर्गी चिंगड़ा मेला के दौरान बाबा गर्भेश्वर महादेव की पूजा की जाती है. मान्यता है कि कुंवारी कन्याओं द्वारा बाबा की पूजा करने से सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है.

इसे भी पढ़ें: नशे का कारोबार करने वाले सावधान! खरसावां में आसमान से होगी अफीम की खेती की निगहबानी

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel