13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की जांच में हुई पुष्टि शिव शर्मा ने किया था फोन

रांची: कावेरी रेस्टोरेंट के संचालक लव भाटिया पर फायरिंग कराने के बाद अपराधी शिव शर्मा ने ही फोन किया था. इस बात की पुष्टि पुलिस की आरंभिक जांच में हुई है. शिव शर्मा ने जिन लोगों को फोन किया था, उसका ऑडियो क्लिप पुलिस को मिला था. पुलिस ने कुछ लोगों को ऑडियो क्लिप की […]

रांची: कावेरी रेस्टोरेंट के संचालक लव भाटिया पर फायरिंग कराने के बाद अपराधी शिव शर्मा ने ही फोन किया था. इस बात की पुष्टि पुलिस की आरंभिक जांच में हुई है. शिव शर्मा ने जिन लोगों को फोन किया था, उसका ऑडियो क्लिप पुलिस को मिला था. पुलिस ने कुछ लोगों को ऑडियो क्लिप की आवाज पहचानने के लिए कहा. उसकी पहचान शिव शर्मा की आवाज के रूप में की गयी है.

शिव शर्मा ने घटना से पहले और बाद में जिन लोगाें को फोन किया था, उनमें से कुछ लोगों से गुरुवार को पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की. हालांकि शिव शर्मा के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिलने पर पुलिस ने पूछताछ के बाद सभी को छोड़ दिया. पुलिस की टीम ने बिहार के अलावा विभिन्न स्थानों पर शिव शर्मा की तलाश में छापेमारी की, लेकिन उसका पता नहीं चला. पुलिस की छापेमारी जारी है. शिव शर्मा की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर से उसकी आवाज का मिलान ऑडियो क्लिप से किया जायेगा. पुलिस अधिकारियों के अनुसार शिव शर्मा उर्फ शिवा सिंह सुशील श्रीवास्तव गिरोह का पुराना सदस्य है.

वर्तमान में वह कुछ लोगों के साथ गिरोह का पूरा काम संभाल रहा है. रांची में सुशील श्रीवास्तव गिरोह के कौन लोग सक्रिय हैं, जिन्होंने फायरिंग की घटना में शिव शर्मा का सहयोग किया. पुलिस इसके बारे में भी जानकारी एकत्र कर रही है. पुलिस शिव शर्मा तक पहुंचने के लिए कुछ अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें