रांची: धुर्वा थाना क्षेत्र के मोंटेसरी मैदान निवासी 19 वर्षीय सुधांशु रंजन ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह विवेकानंद स्कूल के 12वीं का छात्र था. उसका शव मंगलवार की सुबह कमरे में रस्सी के सहारे रॉड से लटका मिला. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर लिया. बाद में पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार सुधांशु रंजन के पिता का नाम रंजन प्रसाद है. वह प्राइवेट नौकरी करते हैं. छात्र अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था.
पुलिस ने सुधांशु की आत्महत्या की वजह के बारे में जब परिजनों से जानकारी ली, तब उन्होंने बताया कि उन्हें सुधांशु की मौत की किसी वजह की जानकारी नहीं है. सुधांशु का कोई विशेष लगाव अपने परिवार के साथ नहीं था, लेकिन वह पढ़ने-लिखने में अच्छा था. हालांकि आसपास के लोगों से पुलिस को पता चला है कि सुधांशु एक युवती से प्यार करता था, लेकिन वह युवती उससे प्यार नहीं करती थी. प्यार में असफल होने या युवती के साथ किसी विवाद की वजह से सुधांशु ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की वजह जानने के लिए पुलिस इस बिंदु पर आगे जांच भी कर रही है. पुलिस ने सुधांशु का मोबाइल जब्त कर तकनीकी शाखा के पास जांच के लिए भेज दिया है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वह किस युवती से या किन लोगों ने सबसे अधिक बात करता था.
पुलिस के अनुसार सुधांशु रंजन सोमवार की देर रात आत्महत्या की होगी, लेकिन परिजनों को इस बात की जानकारी नहीं मिली. मंगलवार की सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तब परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. जब परिजनों ने दरवाजा खोल कर कमरे के अंदर देखा, तब उन्हें पता चला कि सुधांशु फंदे से लटका हुआ है. पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी भी ली, लेकिन पुलिस को कोई सुसाइडल नोट नहीं मिला है. घटना को लेकर पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस की आरंभिक जांच में फांसी लगाने से ही मौत होने की पुष्टि भी हुई है.