10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा ही शांति का आधार

एक्सआइएसएस में हुआ झारखंड सदभावना मंच का सेमिनार, डॉ केके नाग ने कहा रांची : रांची विवि के पूर्व वीसी डॉ केके नाग ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम (सारा विश्व एक परिवार है) की अवधारणा शांति का आधार है़ इस धरती पर रहनेवाले हर इनसान के बीच खून का संबंध है़ दूसरों के साथ वैसा […]

एक्सआइएसएस में हुआ झारखंड सदभावना मंच का सेमिनार, डॉ केके नाग ने कहा
रांची : रांची विवि के पूर्व वीसी डॉ केके नाग ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम (सारा विश्व एक परिवार है) की अवधारणा शांति का आधार है़ इस धरती पर रहनेवाले हर इनसान के बीच खून का संबंध है़ दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करें, जैसे आप दूसरों से अपेक्षा करते है़ वे विश्व शांति दिवस के अवसर पर झारखंड सदभावना मंच द्वारा ‘धर्मों में शांति व अहिंसा’ विषय पर एक्सआइएसएस में आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे़
डॉ शाहिद हसन ने कहा कि ईश्वर ने इनसान की रचना शांति के लिए की़ हमें विभिन्न धर्मों के सामूहिक बिंदुओं को लेकर चलने की आवश्यकता है़ सुजाता कौरा ने कहा कि आंतरिक शांति महत्वपूर्ण है़ यदि मानव इसे अपने अंदर महसूस करेगा, तो युद्ध की जरूरत नहीं होगी़ सत्य, धर्म, शांति, प्रेम व अहिंसा जैसे मानवीय मूल्यों की स्थापना महत्वपूर्ण है़
सेमिनार में मंच के अध्यक्ष डॉ सज्जाद अहमद, डॉ मनोहर लाल व डॉ मनमसीह एक्का ने भी विचार रखे़ इस दौरान ब्रजकिशोर नेत्रहीन विद्यालय व एक्सआइएसएस के विद्यार्थियों ने गीत व नाटक प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में डॉ एलेक्स एक्का, प्रदीप केरकेट्टा, त्रिलोचन सिंह, सिस्टर ललिता रोशनी लकड़ा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें