इसी दरम्यान केला बगान के पास बाइक से पीछा कर रहे तीन युवकों ने राजेंद्र साव पर हत्या की नीयत से गोली चला दी़ गोली मारने के बाद तीनाें युवक भाग गये. राजेंद्र साव को गोली बांयी नाक के पास लगी और दाहिने गाल से निकल गयी. घायलावस्था में उसे रिम्स में भर्ती कराया गया. समाचार लिखे जाने तक उसकी स्थिति खतरे से बाहर थी. बाद में राजेंद्र की पत्नी मुन्नी देवी के फर्द बयान पर पिठोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मुन्नी देवी ने पिठोरिया पुलिस को जानकारी दी है कि आशीष उरांव सरहुल और करमा पर्व के बाद दो बार राजेंद्र के घर जाकर जान से मारने की धमकी दी थी. राजेंद्र साव का आशीष उरांव के पिता पूरण उरांव से जमीन का विवाद है. पुलिस का मानना है कि गुरुवार की घटना जमीन विवाद से ही जुड़ी हुई है़ इधर, पुलिस आरोपियाें की गिरफ्तारी में जुट गयी है़
Advertisement
तर्पण कर तालाब से लौट रहे थे, अपराधियों ने मारी गोली
गोली चलाने के मामले में आशीष उरांव व उसके दो सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गोली लगने से राजेंद्र साव घायल हो गये. उनकी पत्नी का कहना है कि आरोपी ने सरहुल और करमा पर्व के बाद दो बार उसके घर जाकर जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने मामले […]
गोली चलाने के मामले में आशीष उरांव व उसके दो सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गोली लगने से राजेंद्र साव घायल हो गये. उनकी पत्नी का कहना है कि आरोपी ने सरहुल और करमा पर्व के बाद दो बार उसके घर जाकर जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने मामले में परिजनों से पूछताछ की है.
रांची/ पिठोरिया: पिठोरिया थाना क्षेत्र के बाढ़ू नावाटोली निवासी राजेंद्र साव पर गोली चला कर हत्या का प्रयास बाइक सवार तीन अपराधियों ने गुरुवार 9़ 45 बजे केला बगान के समीप किया़ गोली लगने से घायल राजेंद्र साव को पिठोरिया पुलिस ने रिम्स में भरती कराया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है़ इस संबंध में राजेंद्र साव की पत्नी मुन्नी देवी ने अाशीष उरांव व उसके दो सहयोगियों के खिलाफ पिठाेरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है़ इधर, पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है़.
क्या है मामला : जानकारी के मुताबिक राजेंद्र साव पिठोरिया नया तालाब में पितृपक्ष के मौके पर तर्पण कर ऑटो (जेएच 01एआर-1213) से अपने घर लौट रहे थे़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement