पिपरवार.
पिपरवार भूमिगत खान में नियोजन व पुनर्वास केंद्र में विस्थापितों को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को विस्थापितों ने आंदोलन किया. विस्थापितों ने पूर्वाह्न 11 बजे से शाम चार बजे तक भूमिगत खान का काम बंद करा दिया. रैयतों ने अशोक-सीएचपी की कोयला ढुलाई व रोड सेल का काम भी रोक दिया. जानकारी के अनुसार मंगादाहा रैयत विस्थापित समिति के तत्वावधान में पुनर्वास केंद्र चिरैयाटांड़ के 100 से अधिक ग्रामीण जबरन भूमिगत खान परिसर में घुस गये. वहां काम कर रहे मजदूरों को ग्रामीणों ने भगा दिया. काफी संख्या में महिलाएं मांगों को लेकर भूमिगत खान के बगल में धरना पर बैठ गयीं. हाथों में तख्तियां लिये उन्होंने जमकर नारेबाजी की. दोपहर तीन बजे अशोक पीओ जितेंद्र कुमार सिंह भूमिगत खान पहुंचे. वहां उन्होंने विस्थापितों के साथ वार्ता की. पीओ ने विस्थापितों की सभी मांगे मान ली. इसके बाद विस्थापितों ने अनिश्चितकालीन बंद को स्थगित करने की घोषणा कर दी. वार्ता में कार्मिक अधिकारी शिशिर गर्ग, एरिया सिक्यूरिटी अफसर हेमचंद महतो, विस्थापित विक्रम गंझू सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

