Advertisement
इचाक : बस का शीशा तोड़ा पुलिस ने की हवाई फायरिंग
इचाक: इचाक में गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. इसमें पुलिस की बस का शीशा टूट गया. वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह-सात राउंड हवाई फायरिंग की. घटना बुधवार रात 11.30 बजे की है. पुलिस के अनुसार, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के पास से मैगजीन व […]
इचाक: इचाक में गणपति विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. इसमें पुलिस की बस का शीशा टूट गया. वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह-सात राउंड हवाई फायरिंग की. घटना बुधवार रात 11.30 बजे की है. पुलिस के अनुसार, आक्रोशित भीड़ ने पुलिस के पास से मैगजीन व गोलियां भी लूट ली. इधर इचाक पुलिस गश्ती दल खुद को इस घटना से अनभिज्ञ बताती रही. पुलिस का कहना है कि जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त इचाक पुलिस गश्ती वाहन जुलूस के साथ सेवाने नदी में विसर्जन स्थल पर तैनात थी. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. वहां क्षतिग्रस्त बस खड़ी थी. बस को इचाक पुलिस ने कब्जे में लिया और थाना ले आयी़.
क्या है मामला : बताया जाता है कि बरियठ गांव से गणपति मूर्ति का विसर्जन जुलूस निकला था. इसमें सैकड़ों लोग शामिल थे. बरियठ गांव से जुलूस निकल कर एनएच-33 पथ पर होकर इचाक मोड़ पहुंची. वहां से पुन: सेवाने नदी में मूर्ति विसर्जन के लिए जुलूस आगे बढ़ा. लोगों के अनुसार, बोंगा गांव के पास टाटा से पदमा प्रशिक्षण केंद्र जा रही पुलिस बस जाम में फंस गयी. बस को निकालने के क्रम में जुलूस में शामिल युवकों व बस में सवार पुलिसकर्मियों के बीच नोंक-झोंक हुई. उसके बाद पूजा कमेटी के सदस्यों ने बस को जुलूस से आगे निकाल दिया. जुलूस सेवाने नदी की ओर बढ़ी, जबकि पुलिस बस इचाक मोड़ की ओर बढ़ी. बरियठ पेट्रोल पंप के पास पुन: बस में सवार पुलिस व मनचले युवकों के बीच झड़प हो गयी. इसके बाद युवकों ने पथराव करना शुरू कर दिया. इससे बस का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. उसके बाद पथराव करनेवाले युवक भागे.
पेट्रोल पंप के पीछे मिली मैगजीन व गोली : पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प के दौरान पुलिस से लूटी गयी मैगजीन व गोली बरियठ गांव के अजमेरा एंड कंपनी भारत पेट्रोलियम पंप के पीछे मौजूद झाड़ी में मिली़ ग्रामीणों ने इसकी सूचना गुरुवार दोपहर इचाक पुलिस को दी़
पुलिस ने चलायी थी लाठी.
पूजा कमेटी के सदस्यों की मानें, तो भीड़ होने के कारण बस में सवार पुलिसकर्मी नीचे उतरे. उसके बाद जुलूस में शामिल लोगों ने बस को आगे बढ़ाने में सहयोग भी किया. बस आगे बढ़ जाने के बाद पुलिस ने युवक पर लाठी चला दी, जिससे लोग आक्रोशित हो गये. घटना में पूजा कमेटी के सदस्यों का हाथ नहीं है. क्योंकि तब तक सभी मूर्ति विसर्जन के लिए सेवाने नदी पहुंच चुके थे.
बाहरी लोगों ने दिया घटना को अंजाम
गणपति जुलूस व पुलिस के बीच हुई झड़प की जनवादी संघर्ष मोरचा के केंद्रीय संयोजक दिगंबर कुमार मेहता ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि पुलिसिया रौब के कारण घटना घटी. पूजा कमेटी इस घटना से अनभिज्ञ है. पुलिस ने आम जनता की भावनाओं को नहीं समझा. इस कारण इतनी बड़ी घटना घटी. इसमें पूजा कमेटी के लोग शामिल नहीं हैं. बाहरी लोगों ने साजिश रची है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement