जमशेदपुर/रांची: झारखंड में अगली बार भाजपा और रघुवर दास की सरकार नहीं बनने वाली है. जनता का मोह भंग हो चुका है. यहां बदलाव तय है, हम अभी यह कह रहे हैं और 2019 में यह सही साबित होगा. यह बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जमशेदपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.
श्री कुमार शनिवार को करमा महोत्सव में भाग लेने के लिए शहर आये थे. पत्रकारों से बातचीत में श्री कुमार ने कहा कि पटना से रांची हवाई जहाज से आने में तो दिक्कत नहीं हुई, लेकिन रांची से जमशेदपुर पहुंचने में काफी परेशानी हुई. एनएच की हालत के लिए एनएचएआइ के लोग जिम्मेदार है. रांची से जमशेदपुर राष्ट्रीय पथ है, इसको हर हाल में ठीक होना चाहिए.
शहाबुद्दीन मामले में कानून ने अपना काम किया है. श्री कुमार ने कहा कि शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आने का मामला इतना बड़ा नहीं है कि इस पर ज्यादा चर्चा की जाये. उन्होंने कहा कि कानून ने अपना काम किया है. उन्होंने कहा कि आदिवासी व मूलवासी को अधिकार मिले, अन्य राज्यों के लोगों को भी सम्मान दे सरकार. श्री कुमार ने कहा कि हमने सुना है कि अध्यादेश के माध्यम से संताल परगना टेनेंसी एक्ट और छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट में संशोधन किया जा रहा है. यह सरासर गलत है और आदिवासियों और मूलवासियों का अधिकार छीनने की कोशिश है. इस पर विधानसभा में सरकार को चर्चा करनी चाहिए.
बिहार में झारखंड से ज्यादा हरियाली
नीतिश कुमार ने कहा कि बाहर में 2015 तक हम लोग सबसे ज्यादा वन से अाच्छादित प्रदेश बन जायेंगे. हरियाली मिशन के तहत हम लोग 24 करोड़ पेड़ लगा रहे हैं और 16 करोड़ लगा चुके हैं. झारखंड से ज्यादा वन अब बिहार में हो गये हैं. रघुवर अन्यथा नहीं लें, सुझाव मानें, झारखंड में शराबबंदी लागू करें, खुशहाली आयेगी. बोर्डर एरिया पर झारखंड में शराब की बिक्री को रोकने के लिए हमने रघुवर दास को पत्र भी लिखा है, लेकिन कारोबार लगातार बढ़ ही रहा है.
जदयू का भविष्य अच्छा
उन्होंने कहा कि झारखंड में जनता दल यूनाइटेड, समता पार्टी के समय से ही संगठनात्मक तौर पर मजबूत रहा है. पार्टी कहीं से भी कमजोर नहीं हुई है. जलेश्वर महतो के नेतृत्व में हम लोग काम कर रहे हैं. बाबूलाल के साथ मिलकर हम यहां काम करेंगे. 16 साल में भारत का नंबर वन राज्य झारखंड बन सकता था. यहां प्राकृतिक संसाधन इतने हैं कि उसका बेहतर प्रबंधन कर दिया जाये तो, पूरा देश इसके भरोसे ही चलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.