Advertisement
मामी की टांगी से काट कर हत्या करने के आरोप में भांजा गिरफ्तार
रांची : जगन्नाथपुर पुलिस ने नीचे हटिया निवासी बुजुर्ग महिला सीरिया उरांव की हत्या के आरोप में गुरुवार को भांजा लीटा उरांव को हटिया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हत्या का आरोपी रांची से बाहर भागने की फिराक में था. इसी दौरान पुलिस को उसके हटिया […]
रांची : जगन्नाथपुर पुलिस ने नीचे हटिया निवासी बुजुर्ग महिला सीरिया उरांव की हत्या के आरोप में गुरुवार को भांजा लीटा उरांव को हटिया रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया. जगन्नाथपुर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हत्या का आरोपी रांची से बाहर भागने की फिराक में था. इसी दौरान पुलिस को उसके हटिया स्टेशन में होने की सूचना मिली.
सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस की टीम रेलवे स्टेशन गयी और लीटा को गिरफ्तार किया. लीटा ने पूछताछ में बताया कि उसने सनक में अपने मामी की हत्या कर दी थी. उल्लेखनीय है कि 27 अगस्त को नीचे हटिया में लीटा उरांव ने बुजुर्ग महिला की हत्या कुल्हाड़ी से काट कर कर दी थी. लीटा ने बताया कि घटना के दिन वह एक चार साल के बच्चे को कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा रहा था.
भय से बच्चा बुजुर्ग महिला के घर में घुस गया. इस दौरान सिलिया ने लीटा को फटकार लगायी. तब उसने कुल्हाड़ी से महिला के सिर पर प्रहार कर दिया. बुजुर्ग महिला को पारालाइसिस की बीमारी थी. ऐसे में वह चल फिर भी नहीं सकती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement