एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन हॉल में किया गया कार्यक्रम, ऑनलाइन जुड़े मंत्री संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा के एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के लिए धान अधिप्राप्ति योजना का ऑनलाइन शुभारंभ खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने किया. इससे पूर्व डीसी रवि आनंद, जिला परिषद अध्यक्ष राधारानी सोरेन, परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, डीएसओ कयूम अंसारी, डीटीओ मुकेश कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि सहित अन्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. ऑनलाइन शुभारंभ के दौरान मंत्री ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हीं के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में धान अधिप्राप्ति कार्य शुरू किया गया है. उन्होंने अपील की कि सभी मंत्री, सांसद और विधायक अपने क्षेत्रों में किसानों को सहयोग और समर्थन दें. मंत्री ने कहा कि झारखंड पहला राज्य है जहां धान अधिप्राप्ति के बाद किसानों को वन टाइम भुगतान किया जायेगा. पूर्व में किसानों को कई किस्तों में भुगतान मिलता था जिससे समस्याएं होती थीं. अब धान विक्रय करते ही किसानों के खाते में एकमुश्त राशि भेजी जायेगी. इससे सात लाख एमटी धान क्रय का लक्ष्य पूरा करने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया कि समर्थन मूल्य 2350 रुपये से बढ़ाकर 2450 रुपये किया गया है. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि किसानों के बीच जाकर उन्हें सहयोग करें और किसी भी शिकायत पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

