Advertisement
मदर टेरेसा की 106वीं जयंती मनी
रांची: मदर टेरेसा की 106वीं जयंती पर मिशनरीज ऑफ चैरिटी के डोरंडा स्थित मठ, हिनू स्थित निर्मला शिशु आश्रम, जेल रोड स्थित निर्मल हृदय और इटकी रोड स्थित राधारानी कुष्ठ केंद्र में प्रार्थना की गयी़ डोरंडा मठ में सुपीरियर सिस्टर यूजीनियस ने कहा कि मदर टेरेसा कहती थीं कि ईश्वर ने सभी को महान कार्यों […]
रांची: मदर टेरेसा की 106वीं जयंती पर मिशनरीज ऑफ चैरिटी के डोरंडा स्थित मठ, हिनू स्थित निर्मला शिशु आश्रम, जेल रोड स्थित निर्मल हृदय और इटकी रोड स्थित राधारानी कुष्ठ केंद्र में प्रार्थना की गयी़ डोरंडा मठ में सुपीरियर सिस्टर यूजीनियस ने कहा कि मदर टेरेसा कहती थीं कि ईश्वर ने सभी को महान कार्यों के लिए बनाया है़ दूसरों में प्यार बांटे और उनका प्रेम ग्रहण करों. उनकी शक्ति का स्राेत पवित्र यूखरिस्त था़ इससे पूर्व सुबह को धर्मबहनों ने ऑल सेंट्स चर्च डोरंडा में अायोजित प्रार्थना में हिस्सा लिया, जिसकी अगुवाई फादर क्रिस्टोफर लकड़ा, फादर एग्नेल व फादर शिशिर ने की़.
समारोही मिस्सा 12 को होगी: सिस्टर यूजीनियस ने बताया कि 12 सितंबर को ऑल सेंटर्स चर्च में धन्यवादी समारोही मिस्सा होगी, जिसकी अगुवाई कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो करेंगे़.
इसमें सभी मठ की धर्मबहनें व धर्मबंधु शामिल रहेंगे़ इससे पूर्व 11 सितंबर को बिशप चार्ल्स सोरेंग की अगुवाई में लोकधर्मियों के लिए मिस्सा अनुष्ठान होगा़ चार सितंबर को होनेवाले मदर टेरेसा की संत घोषणा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रीजनल सुपीरियर सिस्टर सेबेस्टिनो, जमशेदपुर की सुपीरियर सिस्टर अलमा और भागलपुर की सुपीरियर सिस्टर रुबेन रोम के लिए रवाना हो चुकी है़ं सभी नौ सितंबर को लौटेंगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement