13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंदा कर अस्पताल का बिल भरा, तब मिली छुट्टी

रांची : झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ ने बिल भर कर दुर्घटनाग्रस्त बिजली कर्मचारी संतोष स्वर्णकार की अस्पताल से छुट्टी करायी. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने 58 हजार रुपये बिल भर कर संतोष को उसके परिजनों के साथ घर भेजा गया. चंदा कर उक्त राशि जुटायी गयी. मालूम हो कि बिजली वितरण निगम […]

रांची : झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ ने बिल भर कर दुर्घटनाग्रस्त बिजली कर्मचारी संतोष स्वर्णकार की अस्पताल से छुट्टी करायी. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने 58 हजार रुपये बिल भर कर संतोष को उसके परिजनों के साथ घर भेजा गया. चंदा कर उक्त राशि जुटायी गयी.

मालूम हो कि बिजली वितरण निगम हजारीबाग एरिया बोर्ड के अधीन आनेवाले पतरातू में ईद के दिन सात जुलाई को एलटी लाइन में काम करते समय हुई दुर्घटना में संतोष का पैर टूट गया था. विभाग ने 10 वर्ष से अनुबंध पर काम कर रहे संतोष की इलाज में मदद से इनकार कर दिया था. संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रावधान के बावजूद कर्मियों को सुरक्षा और मेडिकल सुविधा मुहैया नहीं करायी जा रही है. इएसआइ की सुविधा भी नहीं दी जा रही है. विभाग के इस रवैये के खिलाफ श्रमिक संघ रविवार को कोर कमेटी की बैठक कर आंदोलन की रणनीति तैयार करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें