11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेतरहाट विद्यालय में फिर शुरू हुई प्लस-टू की पढ़ाई

रांची: नेतरहाट आवासीय विद्यालय में फिर से प्लस-टू की पढ़ाई शुरू हुई है. शैक्षणिक सत्र 2016-18 के लिए 72 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. इस वर्ष विद्यालय से 100 विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा में सफल हुए थे. सफल विद्यार्थियों में से 72 विद्यार्थी आगे की पढ़ाई विद्यालय से ही कर रहे हैं. विद्यालय में प्लस-टू स्तर […]

रांची: नेतरहाट आवासीय विद्यालय में फिर से प्लस-टू की पढ़ाई शुरू हुई है. शैक्षणिक सत्र 2016-18 के लिए 72 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है. इस वर्ष विद्यालय से 100 विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा में सफल हुए थे. सफल विद्यार्थियों में से 72 विद्यार्थी आगे की पढ़ाई विद्यालय से ही कर रहे हैं.
विद्यालय में प्लस-टू स्तर पर साइंस व आर्ट्स संकाय की पढ़ाई की सुविधा पहले से थी, पर पठन-पाठन की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बच्चे नामांकन नहीं लेते थे. विद्यालय में 15 वर्ष बाद प्लस-टू की पढ़ाई शुरू हुई है. नेतरहाट विद्यालय समिति द्वारा विद्यालय में साइंस की पढ़ाई के लिए शिक्षकों के साथ-साथ कोचिंग की भी व्यवस्था की गयी है. विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में मेडिकल व इंजीनियरिंग की कोचिंग की व्यवस्था की गयी है. शनिवार व रविवार को काेचिंग कक्षा चलायी जा रही है. इसके अलावा आइआइटी दिल्ली व खड़गपुर के पूर्ववर्ती विद्यार्थी ऑनलाइन कक्षा लेंगे. इसके लिए 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है. नेतरहाट विद्यालय समिति की कार्यकारिणी समिति की बैठक शुक्रवार को सभापति नरेंद्र भगत की अध्यक्षता में हुई. मौके पर कोचिंग संचालन, विद्यालय के कंप्यूटराइजेशन, प्राचार्य के कक्ष में सीसीटीवी कैमरा लगाने, स्मार्ट क्लास शुरू करने व विद्यालय कैंपस में वाइफाइ युक्त करने को स्वीकृति दी गयी. इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है.
इस पर लगभग पांच करोड़ रुपये खर्च होंगे. कार्यसमिति की बैठक में विद्यालय को सीबीएसइ से संबद्धता प्रस्ताव पर भी विचार किया गया. विद्यालय के सीबीएसइ से संबद्धता का मामला स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के स्तर पर लंबित है. इस मामले में विभाग से जल्द निर्णय लेने का आग्रह किया गया. बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन, विद्यालय के प्राचार्य विध्यांचल पांडेय, कृष्ण स्वरूप प्रसाद समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
जल्द शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया
नेतरहाट विद्यालय में नामांकन के लिए नयी नियमावली तैयार हो गयी है. विभागीय स्तर पर नियमावली के स्वीकृति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. नयी नियमावली के तहत अब विद्यालय में नामांकन प्रक्रिया नेतरहाट विद्यालय समिति की देखरेख में होगी. नयी नियमावली में नामांकन प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. परीक्षा के विषय में भी बदलाव किया गया है. विद्यालय में अब प्रत्येक वर्ष नामांकन प्रक्रिया 31 मार्च तक पूरा कर ली जायेगी. एक अप्रैल से नामांकित विद्यार्थियों का पठन-पाठन शुरू होगा. अब तक सत्र के बीच में नामांकन प्रक्रिया शुरू होती थी, जिससे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था. विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन होगा. सौ सीटों पर नामांकन लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें