ePaper

एक वर्ष में आठ लाख लोगों ने की हवाई यात्रा

15 Jul, 2016 8:29 am
विज्ञापन
एक वर्ष में आठ लाख लोगों ने की हवाई यात्रा

राजेश झा रांची : झारखंड में हवाई यात्रा करनेवालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है.वर्ष 2015-16 में 8,10,202 से अधिक लोगों ने हवाई यात्रा की. इनमें से 3,66,050 लोग विभिन्न जगहों से रांची आये, जबकि 3,73,911 लोगों ने रांची से विभिन्न शहरों के लिए हवाई यात्रा की. 70241 लोगों ने ट्रांजिट हवाई […]

विज्ञापन
राजेश झा
रांची : झारखंड में हवाई यात्रा करनेवालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है.वर्ष 2015-16 में 8,10,202 से अधिक लोगों ने हवाई यात्रा की. इनमें से 3,66,050 लोग विभिन्न जगहों से रांची आये, जबकि 3,73,911 लोगों ने रांची से विभिन्न शहरों के लिए हवाई यात्रा की. 70241 लोगों ने ट्रांजिट हवाई यात्रा की.यह आंकड़ा वर्ष 2010-11 की तुलना में दोगुना है.
वर्ष 2010-11 में 3,95,780 लोगों ने हवाई यात्रा की थी. इसमें 1,80,525 लोग रांची आये, जबकि 1,83,909 लोगों रांची से विभिन्न शहरों के लिए विमान यात्रा की. वहीं 31,356 लोगों ने ट्रांजिट हवाई यात्रा की. इन छह वर्षों में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विभिन्न कंपनियों ने दिल्ली, मुंबई, पटना व कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू की. समय-समय पर विमानन कंपनियों ने हवाई यात्रा काे बढ़ावा देने के लिए कई ऑफर भी दिये. लोगों ने भी उन ऑफरों का भरपूर लाभ उठाया. वर्ष 2010-11 में रांची से जाने व आनेवाली फ्लाइटों की संख्या 12,566 थी, जो 2015-16 में बढ़ कर 13,791 हो गयी.
कार्गो व मेल सेवा में हुई तीन गुना वृद्धि : पिछले छह वर्षों में कार्गों सेवा में तीन गुना से अधिक वृद्धि हुई है.वर्ष 2010-11 में 1380.537 टन सामान विमान से रांची आया और गया. वहीं वर्ष 2015-16 में 4181.319 टन सामान आया और भेजा गया. वहीं मेल (डाक) में भी तीन गुना वृद्धि हुई है. वर्ष 2010-11 में 264.587 टन मेल आया और भेजा गया. वहीं वर्ष 2015-16 में 624.818 टन मेल रांची आया और भेजा गया.
समय के साथ विमान यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. इसको विकास से जोड़ कर देखा जा सकता है. लोग पहले की अपेक्षा समृद्ध हुए हैं. शैक्षणिक व औद्योगिक गतिविधि बढ़ने से विमान यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है. आनेवाले समय में एयरपोर्ट प्रबंधन का प्रयास होगा कि यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा मिले. जल्द ही बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के ओल्ड टर्मिनल बिल्डिंग से नया कार्गो ऑफिस का संचालन शुरू होगा.
अनिल विक्रम, एयरपोर्ट निदेशक
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar