।।पलामू से अविनाश, गोड्डा से निरभ।।
पलामू/ गोड्डा : झारखंड के पांकी व गोड्डा विधानसभा उपचुनाव के लिएदोपहर तीन बजे शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग संपन्न हो गयी.
हमारे प्रतिनिधि के अनुसार, पांकी में कुल 64 प्रतिशत वोट पड़े, जबकि गोड्डा में 60.44 प्रतिशत वोट पड़े. गोड्डा में शहरी इलाकों से अधिक ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं में उत्साह दिखा. यहां पत्थरगामा इलाके में सर्वाधिक 65.07 प्रतिशत वोट पड़े.दोनों जगह से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
दिन के 11 बजे तक पांकी में 39 प्रतिशत तो गोड्डा में 32 प्रतिशत मतदान हुआ था. शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे मतदान में पांकी में सुबह नौ बजे तक 18 फीसदी मतदान हुआ था. पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखी हुईथी, ताकिनक्सली किसी घटना को अंजाम ना दे पाएं, इसके लिए पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में विशेष नाकेबंदी भी की थी. पांकी में 10 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये थे. बूथ संख्या 109 पर ईवीएम में खराबी के कारण 10 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ.पांकी के हरणा स्थित बूथ नंबर 244 पर स्लो वोटिंग की शिकायत पर डीसी-एसपी ने खुद जाकर स्थिति का जायजा लिया था.
पांकी में कुल 1200 और गोड्डा में 1512 मतदानकर्मियोंको चुनाव कार्य में लगाया गया था.पांकी के मनातू प्रखंड के चक में मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से कलस्टर तक भेजा गया.पांकीमें इस उपचुनाव में नौ उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
यहां वोटरों की संख्या 2,49,362 है और उनके लिए 284 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.इनमें से 224 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया था. इसी प्रकार गोड्डा में 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कुल 2,69,063 मतदाता व 344 मतदान केंद्र हैं. यहां 85 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया था.

