Advertisement
इंदौर में रनवे पर फिसला विमान, बची राज्यपाल द्रौपदी मुरमू
रांची : इंदौर एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज का विमान लैंडिंग के समय रन-वे पर फिसल गया. विमान (9 w2793) दिल्ली से उड़ान भरा था. इसमें झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुरमू और साध्वी ऋतंभरा सहित कुल 66 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे. घटना शनिवार रात करीब 8.30 बजे की है. बताया जाता है कि […]
रांची : इंदौर एयरपोर्ट पर जेट एयरवेज का विमान लैंडिंग के समय रन-वे पर फिसल गया. विमान (9 w2793) दिल्ली से उड़ान भरा था. इसमें झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुरमू और साध्वी ऋतंभरा सहित कुल 66 यात्री और चार क्रू मेंबर सवार थे. घटना शनिवार रात करीब 8.30 बजे की है. बताया जाता है कि लैंडिंग के बाद विमान रन-वे से फिसल कर खेत में चला गया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जेट एयरवेज की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सारे यात्रियों को सुरक्षित निकाल कर टर्मिनल भवन में पहुंचा दिया गया.
कार्यक्रम में भाग लेना है उज्जैन में : राज्यपाल द्रौपदी मुरमू शनिवार को दिन के एक बजे रांची से दिल्ली रवाना हुई थी. दिल्ली से वह ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि के कार्यक्रम में शामिल होने उज्जैन जा रही था.
उज्जैन में सिंहस्थ महाकुंभ में भी भाग लेना है. राज्यपाल के साथ उनके ओएसडी हिमांशु यादव व एक अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. घटना के बाद राज्यपाल इंदौर में ही गेस्ट हाउस में रुक गयी. रविवार को वह उज्जैन के लिए रवाना होंगी. ओएसडी हिमांशु यादव ने बताया कि घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. राज्यपाल सहित सभी लोग सुरक्षित हैं. राज्यपाल नौ मई को वापस रांची लौट जायेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement