23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वकील व टैक्स कलेक्टर में हाथापाई

वकील व टैक्स कलेक्टर में हाथापाई -वकीलों ने निगम ने किया हंगामा रांची. रांची नगर निगम के जन सुविधा केंद्र में ट्रेड लाइसेंस को लेकर बुधवार को सिविल कोर्ट के एक वकील व जन सुविधा केंद्र में कार्यरत टैक्स कलेक्टर के बीच में हाथापाई हो गयी. हाथापाई में जहां वकील का शर्ट फट गया. वहीं […]

वकील व टैक्स कलेक्टर में हाथापाई -वकीलों ने निगम ने किया हंगामा रांची. रांची नगर निगम के जन सुविधा केंद्र में ट्रेड लाइसेंस को लेकर बुधवार को सिविल कोर्ट के एक वकील व जन सुविधा केंद्र में कार्यरत टैक्स कलेक्टर के बीच में हाथापाई हो गयी. हाथापाई में जहां वकील का शर्ट फट गया. वहीं टैक्स कलेक्टर को भी चोट आयी. इधर, घटना की जानकारी जब निगम के कर्मचारियों को हुई, तो उन्होंने वकील को पकड़ लिया और उसे नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के पास ले गये. यहां नगर आयुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार को बुला कर कहा कि वे मामले को देखें. जो भी दोषी हो, उस पर कार्रवाई करें. वकीलों ने किया हंगामा नगर निगम में वकील की पिटाई की खबर सुन कर काफी संख्या में कचहरी में काम कर रहे वकील नगर निगम भवन पहुंचे. यहां वकीलों ने नारेबाजी करनी शुरू कर दी. वकील टैक्स कलेक्टर को खोज रहे थे. मामले की जानकारी होने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने वकीलों व टैक्स कलेक्टर को अपने चेंबर में बुलाया. उन्होंने दोनों पक्षों से लिखित आवेदन लिया. टैक्स कलेक्टर ने कहा कि वकील काउंटर पर अाकर गाली-गलौज कर रहा था. जब हमने विरोध किया, तो उसने कंप्यूटर उलट दिया. वहीं वकील ने कहा कि उसने तो कुछ कहा ही नहीं है, बल्कि टैक्स कलेक्टर ने अचानक बाहर निकल कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. वहीं घटनास्थल पर मौजूद निगम के कर्मचारियों ने कार्यपालक पदाधिकारी से कहा कि आरोपी वकील पहले भी कई बार निगम के कई पदाधिकारियों से झगड़ा कर चुका है.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर होगी कार्रवाई दोनों पक्षों से लिखित आवेदन लेने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि घटना की सारी जानकारी सीसीटीवी फुटेज में दर्ज है. सीसीटीवी फुटेज में जो दोषी पाया जायेगा, उस पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें