Advertisement
इसी माह 2000 एमपीडब्ल्यू नियुक्त करें : सीएम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वास्थ्य विभाग को अप्रैल माह के अंत तक दो हजार मल्टी परपस वर्कर(एमपीडब्ल्यू ) को नियुक्त करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि दुमका, पलामू व हजारीबाग में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल गयी है. निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा़ श्री दास मंगलवार […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्वास्थ्य विभाग को अप्रैल माह के अंत तक दो हजार मल्टी परपस वर्कर(एमपीडब्ल्यू ) को नियुक्त करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि दुमका, पलामू व हजारीबाग में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल गयी है. निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा़ श्री दास मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर रहे थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में विभिन्न आवश्यक कार्यों को संपादित करने के लिए एमपीडब्ल्यू की नियुक्ति जरूरी है. इस माह के अंत तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करें. उन्होंने रिम्स के डेंटल कॉलेज में अगले सत्र से नामांकन शुरू करने का भी निर्देश दिया. साथ ही आठ जिलों में पीपीपी मोड पर डायलिसिस सेवा अगले माह से शुरू करने का निर्देश दिया.
रोड मैप तैयार करें
सीएम ने विभाग को अगले तीन माह का रोड मैप तैयार कर फिर तीन माह की समीक्षा करने की बात कही. सीएम ने कहा कि सरकार अस्पतालों में योग्य व स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सेवा प्राप्त करने के लिए उन्हें हर जरूरी सुविधा उपलब्ध करायेगी. अस्पताल में मरीजों को हर संभव सुविधा दी जाये़ दुर्घटनाग्रस्त लोगों के प्राथमिक इलाज के लिए शीघ्र ही राज्य के विभिन्न स्थानों पर ट्रॉमा सेंटर स्थापित करें. रिम्स की व्यवस्था सुदृढ़ करने का भी निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement