28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों और सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़, महिला नक्सली समेत चार ढेर, देखें तसवीरें

बुंडू. तैमारा घाटी के आगे घाघराबेड़ा में गुरुवार रात नक्सलियों व सीआरपीएफ के जवानों के बीच देर रात तक चली मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये हैं. हालांकि इसमें दो सीआरपीएफ जवान गोविंद सिंह व सद्दाम घायल हो गये हैं. मुठभेड़ देर रात तक चलती रही. इस दौरान दोनों ओर से कम से कम एक […]

बुंडू. तैमारा घाटी के आगे घाघराबेड़ा में गुरुवार रात नक्सलियों व सीआरपीएफ के जवानों के बीच देर रात तक चली मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गये हैं. हालांकि इसमें दो सीआरपीएफ जवान गोविंद सिंह व सद्दाम घायल हो गये हैं. मुठभेड़ देर रात तक चलती रही. इस दौरान दोनों ओर से कम से कम एक हजार राउंड गोलियां चलीं.पुलिस ने नक्सलियों पर 51 एमएम मोर्टार के चार गोले भी दागे़ देर रात सारजमडीह, तैमारा, बारूहातू और ताउ में तैनात सीआरपीएफ के जवान घटनास्थल की ओर कूच कर गये. जवानों ने मोटरसाइकिल से भी भाग रहे नक्सलियों का पीछा किया.

Undefined
नक्सलियों और सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़, महिला नक्सली समेत चार ढेर, देखें तसवीरें 4



बुंडू में मुठभेड़, एक हजार चक्र गोली चली

रांची/ बुंडू: बुंडू थाना क्षेत्र की तैमारा घाटी के आगे घाघराबेड़ा में गुरुवार की रात लगभग नौ बजे नक्सली व सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. इसमें सीआरपीएफ के दो जवान गोविंद सिंह और सद्दाम घायल हुए हैं. घटना के बाद तत्काल दोनों को इलाज के लिए बुंडू अनुमंडल अस्पातल में भरती कराया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को रांची लाया गया. मुठभेड़ के दौरान एक हजार चक्र गोली चलने की सूचना है. सीआरपीएफ के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि दोनाें नक्सलियों की गोली से घायल हुए हैं.
Undefined
नक्सलियों और सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़, महिला नक्सली समेत चार ढेर, देखें तसवीरें 5


नक्सलियों और सीआरपीएफ के बीच भुठभेड़ देर रात तक चलता रहा. घटना की सूचना मिलने पर 10: 30 बजे एसएसपी कुलदीप द्विवेदी और ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा भी वहां पहुंचे. एसएसपी ने बताया कि सीआरपीएफ के दोनों जवान नक्सलियों की गोली से घायल नहीं हुए हैं. वे फायरिंग के दौरान खुद घायल हुए हैं. सुबह जंगल में सर्च अभियान चलाया जायेगा.
Undefined
नक्सलियों और सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़, महिला नक्सली समेत चार ढेर, देखें तसवीरें 6


जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से राम मोहन और प्रमाणिक का दस्ता इलाके में जुटे थे. इस बात की सूचना सीआरपीएफ और पुलिस के अधिकारियों के पास थी, जिसे लेकर अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच अचानक नक्सलियों से पुलिस की मुठभेड़ शुरू हो गयी. इस कारण रांची-टाटा मार्ग में आवागमन तैमारा घाटी से पूर्व रोक दिया गया है. दोनों अोर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सभी वाहन चालकों को जिला पुलिस बल ने कहा गया कि वे अपनी-अपनी गाड़ी की बत्ती बंद कर लें अौर शोरगुल न करें. इसके बाद बत्ती बंद कर दी गयी है. बस में सवार लोगों डर से हालत खराब थी. कई लोग डर से वापस भी हो गये हैं. वहीं टाटा जाकर ट्रेन पकड़नेवाले यात्रियों का बुरा हाल था, क्योंकि आवागमन कब से सामान्य होगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें