रांची : राजधानी के प्रतिष्ठित सफायर इंटरनेशन स्कूल के सातवीं कक्षा का छात्र हॉस्टल में मृत पाया गया है. जानकारी के अनुसार छात्र विनय महतो का शव अहले सुबह 3 बजे स्कूल के हॉस्टल में संदेहास्पद अवस्था में बरामद किया गया है. मृतक छात्र के पिता मनबहाल महतो ने मारपीट के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाया है. मृतक छात्र की उम्र 12 साल है.छात्र का पोस्टमार्टम रिम्स में किया गया. रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा कि मौत कैसे हुई.
मृतक छात्र के पिता ने आवेदन में लिखा है कि उन्हें अहले सुबह सवा तीन बजे स्कूल की ओर से फोन आया कि आपके बेटे को बुखार है आप रिम्स आ जाइये. छात्र के पिता ने लिखा है कि जब वे रिम्स पहुंचे तो अपने बेटे को स्ट्रेचर पर मृत अवस्था में पाया. उसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे. पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या की गयी है. उन्हें स्कूल प्रशासन तथा सहपाठियों पर संदेश है. इस मामले में बरियातू थाने में शिकायत दर्ज की गयी है.
हालांकि स्कूल प्रशासन की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है, लेकिन स्कूल में आज अपरिहार्य कारणों से बंद रखने का नोटिस लगा है.

