वरीय संवाददाता, रांची. अरगोड़ा के जयश्री ग्रीन सिटी के फ्लैट नंबर वन-ए निवासी सेवानिवृत्त अपर आयुक्त (स्टेट जीएसटी) सुषमा सिन्हा के गूगल पे के माध्यम से 70900 रुपये की ठगी कर ली गयी. ठगी पुरी के होटल होलीडे रिसोर्ट में बुकिंग करने के नाम पर की गयी है. इस संबंध में सुषमा सिन्हा ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने कहा है कि पुरी के होटल होलीडे रिसोर्ट में रूम बुकिंग करने के क्रम में उनके व्हाट्सऐप नंबर पर होटल होलीडे रिसोर्ट, पुरी का एकाउंट नंबर भेजा गया. उन्होंने भेजे गये एक्सिस बैंक के एकाउंट में गूगल पे के माध्यम से 24000 रुपये जमा किया. कुछ देर बाद फोन पर संबंधित व्यक्ति ने बुकिंग कंफर्म करने के नाम पर उन्हें भ्रमित करते हुए 46900 रुपये का भुगतान करवा लिया. इस भुगतान के लिए सुषमा सिन्हा को एक क्यूआर कोड दिया गया था. लेकिन काफी समय बाद जब होटल बुकिंग का कोई मैसेज नहीं आया, तो उन्होंने होटल प्रबंधन से जानकारी ली. होटल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि उक्त नाम से यहां कोई बुकिंग नहीं की गयी है. तब वह समझ गयीं कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. इसके बाद उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है