19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Festival Special Train: दुर्गापूजा, दीपावली और छठ में चलेगी 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, यहां देखिए पूरा शेड्यूल

Festival Special Train: रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए दुर्गापूजा, दीपावली और छठ त्योहार पर 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग दिन चलेगी. इनमें से एक ट्रेन का परिचालन आज 31 अगस्त से ही शुरू हो रहा है. यहां देखिए सभी स्पेशल ट्रेनों की पूरी सूची.

Festival Special Train: अपने घर से दूर दूसरे शहरों में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. त्योहारों में अपने घर लौटने के लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. दुर्गापूजा (Durga Puja), दीपावली (Diwali) और छठ त्योहार (Chhath Puja) पर रेलवे ने 7 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इनमें से कुछ ट्रेनें आज 31 अगस्त से शुरू हो रही हैं. वहीं कई ट्रेनें कल 1 सितंबर से शुरू होगी. सभी ट्रेनें अलग-अलग राज्यों से होकर गुजरेगी. यहां उन ट्रेनों की सूची दी गयी है, जो रांची (Ranchi) से होकर चलेगी.

वाया-रांची चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की सूची

  • ट्रेन (08611/08612) सांतरागाछी-अजमेर-सांतरागाछी साप्ताहिक दुर्गापूजा-दीवाली छठ स्पेशल (वाया-रांची) 01 सितंबर से 24 नवंबर तक हर सोमवार को सांतरागाछी से चलेगी. वहीं 04 सितंबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार को अजमेर से चलेगी.
  • ट्रेन (03253/07255) पटना-चर्लपल्ली-पटना द्वि साप्ताहिक स्पेशल (वाया-रांची) का 01 से 29 सितंबर तक हर सोमवार तथा बुधवार को पटना से एवं 03 सितंबर से 01 अक्तूबर तक प्रत्येक बुधवार तथा शुक्रवार को चर्लपल्ली से होगा.
  • ट्रेन (02832/02831) भुवनेश्वर-धनबाद-भुवनेश्वर पूजा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (वाया-रांची) 31 अगस्त से 30 नवंबर तक रोज भुवनेश्वर से एवं धनबाद से 31 सितंबर से 01 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी.
  • ट्रेन (06063/06064) कोयंबटूर-धनबाद-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल (वाया-रांची) 05 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को कोयंबटूर से एवं धनबाद से 08 सितंबर से 01 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी.
  • ट्रेन (06055/06056) पोत्तनूर-बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल (वाया-रांची) 06 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को पोत्तनूर से एवं बरौनी से 09 सितंबर से 02 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी.
  • ट्रेन (07005/07006) चर्लपल्ली-रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल (वाया-रांची) का परिचालन 06 अक्तूबर से 24 नवंबर तक हर सोमवार को चर्लपल्ली से एवं रक्सौल से 09 अक्तूबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार को होगा.
  • ट्रेन (08629/08630) रांची-गोरखपुर-रांची साप्ताहिक दीवाली-छठ स्पेशल ट्रेन 18 अक्तूबर से 01 नवंबर तक हर शनिवार को रांची से और गोरखपुर से 19 अक्तूबर से 02 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी.

इसे भी पढ़ें

2 सितंबर को सम्मान समारोह: सीएम हेमंत सोरेन शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र, 10वीं-12वीं के टॉपर्स होंगे पुरस्कृत

भाजपा के शीर्ष नेता मिलने का समय दें, तो उनसे भी मिलकर समर्थन मांगूंगा, रांची में बोले जस्टिस रेड्डी

किडनी मरीजों को बड़ी सौगात, रांची में बनेगा 2200 बेड का किडनी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, बोले स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel