महिलाओं को नहीं मिलता बराबरी का दर्जा : रेशमा- अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर ‘अाली’ की रैलीफोटो सुनीललाइफ रिपोर्टर @ रांची महिला मानवाधिकार के मुद्दे पर कार्यरत संस्था एसोसिएशन फॉर एडवोकेसी एंड लीगल इनिशिएटिव (आली) की ओर से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर रांची विवि परिसर से अलबर्ट एक्का चौक तक रैली निकली गयी. आम लोगों से मानवाधिकार हनन के खिलाफ खड़े होने की अपील की गयी. आली की राज्य समन्वयक रेशमा ने कहा कि देश में महिलाओं को बराबरी का दर्जा नही दिया जा रहा है़ डायन के नाम पर झारखंड में आज भी हत्याएं हो रही है़ं आज तक राज्य में मानवाधिकार ट्रिब्यूनल का गठन नही किया है़ मानवाधिकार सुनश्चिति करने के लिए सभी का संगठित होना आवश्यक है़’संवाद’ की श्रावणी ने कहा कि देश में महिलाओं को मानव का अधिकार भी नहीं मिल रहा़ उन्हें बाजार की वस्तु की तरह पेश किया जाता है़ हर तरह की प्रताड़ना का शिकार होना पड़ रहा़ ‘जावा’ की रोजलिया ने कहा कि महिलाओं को हमेशा हाशिए पर रखा जाता है़ आरक्षण के नाम पर कुछ सुविधाएं दी जाती हैं पर उन तक सबकी पहुंच नहीं हो पाती़ रैली में आली की कनकलता बबली, संवाद की श्रावणी व शशि, जुमाव मंच के मो फातमी, महिला उत्पीड़न विरोधी विकास मंच की लक्ष्मी, आरोही की बिलचेन एक्का व अन्य मौजूद थी़ं
BREAKING NEWS
महिलाओं को नहीं मिलता बराबरी का दर्जा : रेशमा
महिलाओं को नहीं मिलता बराबरी का दर्जा : रेशमा- अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर ‘अाली’ की रैलीफोटो सुनीललाइफ रिपोर्टर @ रांची महिला मानवाधिकार के मुद्दे पर कार्यरत संस्था एसोसिएशन फॉर एडवोकेसी एंड लीगल इनिशिएटिव (आली) की ओर से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर रांची विवि परिसर से अलबर्ट एक्का चौक तक रैली निकली गयी. आम लोगों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement