प्रतिनिधि, मांडर. संत अलोइस कैथोलिक चर्च मांडर में सफेद रविवार धूमधाम से मनाया गया. पल्ली के 61 बच्चों को पहला परम प्रसाद ग्रहण कराया गया. इस दौरान बच्चों ने ईश्वर को धन्यवाद दिया और परम प्रसाद ग्रहण किया. मुख्य अनुष्ठाता मांडर पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर बिपिन कंडुलना ने मिस्सा पूजा करायी. फादर बिपिन ने अपने संदेश में कहा कि पवित्र यूख्रीस्त सभी प्रकार की कृपाओं का स्रोत है. प्रभु यीशु रोटी और दाखरस के रूप में अपना शरीर और रक्त देते हैं जो हमारे जीवन के लिए आध्यात्मिक भोजन है. परम प्रसाद ग्रहण करने से बच्चों को पवित्र आत्मा का वरदान मिलता है. उन्हें अच्छा जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है. मौके पर फादर जॉन शैलेंद्र टोप्पो, फादर चोन्हास तिग्गा, फादर संजय, काथलिक सभा के सदस्य, महिला संघ के सदस्य, युवा संघ के सदस्य सहित सिस्टर सरोज, सिस्टर शिवानी, नवीन टोप्पो, नेल्सन तिर्की, सुश्री विवियाना एक्का, अंजलुस खलखो व अन्य मसीही विश्वासी मौजूद थे.
मांडर में धूमधाम से मना सफेद रविवार
मांडर 1, कार्यक्रम में परम प्रसाद ग्रहण करते मसीही बच्चे.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

