रांची . दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र, रामकृष्ण मिशन आश्रम, मोरहाबादी में निदेशालय पुनर्वास (डीजीआर), रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित 60 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ. प्रशिक्षण में थल सेना, वायु सेना एवं जल सेना के कुल 21 भूतपूर्व सैनिक शामिल हो रहे हैं. इसका उदघाटन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद और स्वामी ईश्वरानंद ने संयुक्त रूप से किया़ भवेशानंद महाराज ने कहा कि भूतपूर्व सैनिक अनुशासन और कर्मनिष्ठा के प्रतीक हैं. उन्होंने आह्वान किया कि कृषि एवं पशुपालन के क्षेत्र में स्वरोजगार अपनाकर वे आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दें. उन्होंने कहा कि उन्नत कृषि तकनीक और व्यावसायिक दृष्टिकोण को अपनाकर पूर्व सैनिक इस क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर सकते हैं. प्रशिक्षक डॉ मनोज कुमार सिंह ने कहा कि भारत कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में निरंतर प्रगति कर रहा है. तिलहन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रयास जारी हैं. मौके पर रामकृष्ण मिशन प्रबंध समिति के सदस्य ओपी दुबे, डॉ भरत महतो व डॉ राजेश कुमार ने भी विचार रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

