21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाव में मंदिर से लेकर गांव का दृश्य तक दिखेगा

नाव में मंदिर से लेकर गांव का दृश्य तक दिखेगा काली पूजा : पूजा पंडाल को दिया जा रहा है अंतिम रूप लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची राजधानी में मंगलवार से शुरू हो रहे काली पूजा महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. डोरंडा, किशोरगंज, वर्द्धमान कंपाउंड सहित कई अन्य जगहों पर भव्य पूजा पंडाल बनाया […]

नाव में मंदिर से लेकर गांव का दृश्य तक दिखेगा काली पूजा : पूजा पंडाल को दिया जा रहा है अंतिम रूप लाइफ रिपोर्टर ‍@ रांची राजधानी में मंगलवार से शुरू हो रहे काली पूजा महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. डोरंडा, किशोरगंज, वर्द्धमान कंपाउंड सहित कई अन्य जगहों पर भव्य पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है. ……………………..डोरंडा : नाव में बौद्ध मंदिर का प्रारूप दिखेगा श्री डोरंडा बाजार काली पूजा समिति की अोर से आयोजित पूजा में इस वर्ष नाव में बौद्ध मंदिर का प्रारूप देखने को मिलेगा. पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके निर्माण पीवीसी पाइप से किया जा रहा है. इसकी उंचाई 65 और चौड़ाई 60 फीट है. कंटई के कलाकार इसका निर्माण कर रहे हैं. पंडाल के अंदर व बाहर प्लाइवुड पर चट से बनाये हुए डिजाइन के अलावा भव्य प्रकाश दिखेगी. यहां मां की 12 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जायेगी. पंडाल में प्रवेश के लिए नाव के बगल से रास्ता बनाया जा रहा है. पूजा स्थल परिसर से लेकर एजी मोड़ (शेख भिखारी चौक ) व स्वामी विवेकानंद चौक व डोरंडा बाजार से लेकर पंडाल तक बिजली के बड़े-बड़े गेट लगाये गये है. इसमें दक्षिणेश्वरी काली मंदिर से लेकर विक्टोरिया मेमोरियल के प्रवेश द्वार का स्वरूप दिखाया जा रहा है. इसके अलावा म्यूजिकल लाइट सिस्टम भी लगाया गया है. पूरे आयोजन पर 12 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. ……………………………कल होगा उदघाटन : 10 नवंबर को पंडाल का विधिवत उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. मां काली के पट का अनावरण महामंडलेश्वर सूर्य नारायण दास त्यागी के सानिध्य में पधारे संतों द्वारा किया जायेगा. मौके पर सांसद रवींद्र राय, पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय, विधायक नवीन जायसवाल, दीपक प्रकाश व प्रदीप वर्मा आदि उपस्थित रहेंगे. यह पंडाल आम भक्तों के लिए 14 नवंबर तक खुला रहेगा. 15 नवंबर को मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा…………………………………………मीना बाजार और झूले लगेंगे समिति की अोर से पूजा मैदान परिसर में मीना बाजार व झूले लगाये जायेंगे. यहां लोग मां के दर्शन के बाद इसका आनंद उठा पायेंगे. समिति की अोर से 11 से 14 नवंबर तक प्रतिदिन खिचड़ी महाभोग का वितरण किया जायेगा. यह वितरण नि:शुल्क किया जायेगा. कमेटी के सदस्य संदीप व मीडिया प्रभारी मनोज वर्मा ने कहा कि पूजा के भव्य आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया है. इसमें समिति के अध्यक्ष राजू चौरसिया व सचिव जयदेव घोष को बनाया गया है……………………………..डोरंडा काली मंदिर रोड में काल्पनिक राजस्थानी किला न्यू काली पूजा समिति डोरंडा काली मंदिर रोड की अोर से राजस्थान के काल्पनिक किला का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. इसकी ऊंचाई 40 और चौड़ाई 60 फीट है. यहां मां काली के नौ रूपों का दर्शन किले के अंदर किया जायेगा. यहां भक्तों को पांच फीट ऊंचाई पर चढ़ना होगा. इसके बाद उन्हें मां काली का दर्शन होगा. स्थानीय मूर्तिकार जगदीश चन्द्र पाल द्वारा प्रतिमा तैयार किया गया है. लाइटिंग के कार्य में आलोक मंडल चंदन नगर कोलकाता के नेतृत्व में किया गया है. मुख्य आकर्षण का केंद्र संसद भवन का प्रारूप व सुरसा के मुंह से हनुमान जी के निकलने का दृश्य दिखाया जाएगा़ दर्शनार्थियों के स्वागत के लिए आगमनी गेट भी बनाया जा रहा है. समिति के मीडिया प्रभारी रोहित शारदा ने कहा कि मंगलवार को शाम सात बजे पंडाल का उदघाटन होगा.समिति पूरे आयोजन में लगभग 8 से 10 लाख रूपये खर्च करेगी. यहां झूले व मेले भी लगाये जायेंगे. …………………………………….कुसई कॉलोनी में शीप महल कुसई कॉलोनी काली पूजा समिति की अोर से राजस्थान के शीप महल का प्रारूप बनाया गया है. यहां का पूरा पंडाल बनकर तैयार हो गया है. पंडाल का निर्माण कांच की गोली व शीप से किया गया है, जो देखने में काफी भव्य लग रहा है. पंडाल की उंचाई 55 व चौड़ाई 50 फीट है. इसके निर्माण में तीन लाख रुपये खर्च किये गये हैं. यहां चंदन नगर की बड़ी लाइट लगायी गयी है. कई साइड लाइट भी लगायी गयी है. यहां बच्चों के कार्टून कैरेक्टर के अलावा भूतों का डांस सहित अन्य म्यूजिकल लाइट लगायी गयी है. यहां मां काली के श्यामा स्वरूप प्रतिमा स्थापित की गयी है. मीना बाजार व बड़े-बड़े झूले भी लगाये गये हैं. समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा बबलू ने कहा कि मंगलवार को शाम में पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय व विधायक नवीन जायसवाल उदघाटन करेंगे. 15 नवंबर को विसर्जन होगा. आयोजन पर सात लाख रुपये खर्च किये जाएंगे. ………………………निवारणपुर में बंगाल के गांव का दृश्य अनंतपुर-निवारणपुर श्री काली पूजा समिति की अोर से इस वर्ष बंगाल के गांव का दृश्य देखने को मिलेगा. मिट्टी से गांव निर्माण किया गया है. पुआल से छत बन रही है. यहां किसान खेतों में धान सहित अन्य फसल उपजाते दिखेंगे. इसके अलावा बकरी, मुर्गा, तालाब से लेकर मछली मारते युवक के अलावा गांव के आंगन का दृश्य भी दिखेगा. यहां आंगन में रंगोली व तुलसी स्थल आदि भी दिखाया गया है. पंडाल का उदघाटन 10 नवंबर को होगा. चंदन नगर की लाइट, मीना बाजार और झूले भी सबको आकर्षित करेंगे. आयोजन पर सात से आठ लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं. समिति के अध्यक्ष रुबल सिंह अलंग व सचिव राजीव रंजन ने कहा कि आयोजन की सभी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. 14 नवंबर को प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा…………………………………………………………हरमू रोड में सजेगा मां का भव्य दरबार काली पूजा समिति हरमू रोड के काल्पनिक मंदिर में मां का भव्य दरबार सजेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. समिति इस वर्ष जल व जीवन संरक्षण के थीम पर कार्य कर रही है. 10 को रात्रि 12 बजे से पूजा-अर्चना शुरू होगी. इसी के साथ पट खुल जायेगा. 12 नवंबर को पंडाल प्रागण में शाम छह बजे से 1001 मातृशक्ति द्वारा जल व जीवन संरक्षण के संदेश को घर-घर तक पहुंचाने के लिए महाआरती की जायेगी. सभी मातृशक्ति एक ही तरह की साड़ियों में नजर आयेंगी. अध्यक्ष प्रेम वर्मा ने कहा कि पूरे आयोजन पर लगभग नौ लाख रुपये से अधिक खर्च किये जायेंगे. यहां की प्रतिमा का विसर्जन 14 नवंबर को किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें