निरीक्षण में आयी आस्ट्रेलियाइ टीम ने की ओपेन सेसन में संस्थान की जोरदार प्रशंसावरीय संवाददाता, धनबाद.आस्ट्रेलिया के डिप्टी हाई कमिश्नर मि. क्रिस एल्सटॉफ ने कहा है कि यहां पहुंच कर रियल इंडिया देखने को मिला. इसमें कहीं संदेह नहीं कि आइएसएम वर्ल्ड लेबल का इंस्टीट्यूट है तथा यह इंस्टीट्यूट आस्ट्रेलिया -इंडिया के बीच क्लिन कोल पर हुई एमओयू की सफलता में के क्षेत्र में काफी मददगार होगा . एल्सटॉफ मंगलवार को आइएसएम निरीक्षण के दौरान संस्थान के गोल्डन जुबली हॉल में ओपेन सेसन के दौरान यह बात कही. उन्होंने निरीक्षण के आधार पर संस्थान का लोकेशन, परिसर, लैब, वर्कशॉप स्थिति की प्रशंसा की .डिप्टी हाई कमिश्नर ने बताया कि आस्ट्रेलिया विश्व का सबसे बड़ा कोल एक्सपोर्टर कंट्री है जब कि भारत विश्व का सातवां बिगेस्ट कोल मार्केट . भरत- आस्ट्रेलिया के बीच कोल क्लिन एमओयू दोनों देशों के बीच एनर्जी टेक्नोलॉजी, रिसर्च एंड डेवलपमेंट के साथ-साथ दोनों देशों के बीच की आर्थिक संबंध सुधार में काफी मददगार बनेगा. भूमि घोटाला में दो अभियुक्तों के खिलाफ इश्तेहार जारीधनबाद. रिंग रोड मुआवजा घोटाला में आरोपी डीएलएओ कार्यालय की तत्कालीन क्लर्क अनुपमा कुमारी एवं अमीन हरीश कुमार के खिलाफ कोर्ट ने इश्तेहार जारी किया. मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह के न्यायालय में सुनवाई के बाद इश्तेहार जारी करने का आदेश दिया गया. केस संख्या धनबाद 398-15, 657-15 में दोनों आरोपी फिलहाल पुलिस पकड़ से बाहर हैं. दूसरी तरफ, इस मामले में जेल में बंद तत्कालीन डीएलएओ उदयकांत पाठक की ओर से इलाज के लिए बाहर जाने के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी गयी . इस पर बुधवार को सुनवाई होने की संभावना है. इस कांड के एक अन्य अभियुक्त एवं झामुमो नेता रति लाल टुडू की ओर से भी आज सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गयी. इस पर भी कल सुनवाई होने की संभावना है.
BREAKING NEWS
इसमें शक नहीं कि आइएसएम वर्ल्ड लेबल का इंस्टीट्यूट : एल्सटॉफ
निरीक्षण में आयी आस्ट्रेलियाइ टीम ने की ओपेन सेसन में संस्थान की जोरदार प्रशंसावरीय संवाददाता, धनबाद.आस्ट्रेलिया के डिप्टी हाई कमिश्नर मि. क्रिस एल्सटॉफ ने कहा है कि यहां पहुंच कर रियल इंडिया देखने को मिला. इसमें कहीं संदेह नहीं कि आइएसएम वर्ल्ड लेबल का इंस्टीट्यूट है तथा यह इंस्टीट्यूट आस्ट्रेलिया -इंडिया के बीच क्लिन कोल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement