मुफ्त जांच के लिए बदल देते हैं बीएचटीबीपीएल मरीजों के नाम पर हो रही गड़बड़ी संवाददाता, रांची रिम्स में सिर्फ शिक्षण कार्य के नाम पर ही मुफ्त में जांच कराने का मामला सामने नहीं आ रहा है, बल्कि बीपीएल मरीज के कार्ड पर फरजी तरीके से जांच करायी जा रही है. बीपीएल मरीज के कार्ड के हिसाब से बीएचटी (बेड हेड टिकट) पर मरीज का उम्र व नाम दर्ज करा लेते है. इससे रिम्स प्रबंधन को राजस्व की हानि हो रही है. हालांकि इसकी जानकारी रिम्स प्रबंधन के कई अधिकारियों को है, लेकिन इस पर लगाम लगाने के लिए कोई कोशिश नहीं की जा रही है. एेसे करते हैं गड़बड़ीजानकारी के अनुसार बीपीएल कार्डवाले मरीज के परिजन इलाज कर रहे चिकित्सक से फरजी तरीके से उम्र बदलवा लेते हैं. वह चिकित्सकों के सामने यह कहते हैं कि कार्ड पुराना है, इसलिए उम्र पहले का है. परिजनों के विशेष आग्रह पर चिकित्सक बीएचटी में उम्र बदल देते हैं. इसके बाद परिजन इसके आधार पर महंगी जांच भी करा लेते हैं. कोट::बीपीएल मरीजों द्वारा उम्र बदलवाने के मामले का पता करायेंगे. अगर यह हो रहा है, तो गलत है. कैसे पारदर्शिता लायी जाये, इसका प्रयास किया जायेगा.डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स\\\\B
BREAKING NEWS
मुफ्त जांच के लिए बदल देते हैं बीएचटी
मुफ्त जांच के लिए बदल देते हैं बीएचटीबीपीएल मरीजों के नाम पर हो रही गड़बड़ी संवाददाता, रांची रिम्स में सिर्फ शिक्षण कार्य के नाम पर ही मुफ्त में जांच कराने का मामला सामने नहीं आ रहा है, बल्कि बीपीएल मरीज के कार्ड पर फरजी तरीके से जांच करायी जा रही है. बीपीएल मरीज के कार्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement