अवसरों की बाध्यता भी सिर्फ इसी परीक्षा के लिए समाप्त की गयी है. भविष्य की परीक्षा पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. कार्मिक विभाग द्वारा भेजे गये जवाब से स्पष्ट हो गया है कि आयोग द्वारा मंगाये गये 67 हजार आवेदन वैध हो गये अौर अब आयोग नयी नियमावली के आधार पर योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से भी आवेदन मंगायेगा. आयोग शीघ्र ही विज्ञापन जारी कर एक माह का समय आवेदन जमा करने के लिए देगा. सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद आयोग ने छठी सिविल सेवा पीटी के लिए उम्रसीमा का कट अॉफ डेट एक अगस्त 2015 कर दिया है. पूर्व में यह एक अगस्त 2014 था.
इससे अब नये उम्मीदवारों को राहत मिलने की संभावना है. पीटी में सी-सैट समाप्त करने के अलावा द्वितीय पत्र को भी हटा दिया गया है. इसकी जगह सामान्य ज्ञान की परीक्षा ली जायेगी. यह परीक्षा 100 अंकों की होगी. पीटी का सिलेबस पांचवीं सिविल सेवा पीटी की तरह ही होगा. जबकि मुख्य परीक्षा नये सिलेबस के आधार पर ली जायेगी. साक्षात्कार में न्यूनतम अर्हतांक को भी समाप्त कर दिया गया है. साथ ही निर्धारित अवसरों को भी समाप्त कर दिया है. इस बीच सरकार ने छठे सिविल सेवा परीक्षा के लिए पदों की संख्या भी बढ़ा दी है. अब तक आयोग ने 51 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था.