रांची : मूक-बधिर गीता अब भारत लौट पायेगी़ पंजाब के पास भटकते हुए करीब 14 वर्ष पहले सरहद पार पाकिस्तान पहुंचनेवाली गीता को केंद्र सरकार ने वापस लाने की पहल की है़ उसका ट्रेवल डॉक्यूमेंट तैयार हो रहा है़ कागजी कार्रवाई पूरा कर भारत सरकार पाकिस्तान से गीता के लिए वीजा मांगेगी़.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की सक्रियता और निर्देश के बाद पाकिस्तान में भारतीय उच्च आयोग ने हस्तपेक्ष किया है़ भारतीय उच्च आयोग के अधिकारी पीके जैन ने शुक्रवार को गीता का लालन-पालन कर रहे ऐधी फाउंडेशन से संपर्क साधा है़ इधर, प्रभात खबर ने भी पाकिस्तान के ऐधी फाउंडेशन के फैसल ऐधी से संपर्क किया़ फैसल एेधी ने बताया कि भारत सरकार दस्तावेज तैयार कर रही है़ पाकिस्तान सरकार से वीजा मिलने के बाद उसे वतन नसीब हो जायेगा़ उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त और उनकी पत्नी पिछले दिनों गीता से मिलने पहुंचे थे़ उनकी संस्था पिछले 14-15 वर्षों से गीता की देख-रेख कर रही है़ संस्था ने please find geeta`s home के नाम से वेब पेज भी बनाया है़ भारत और पाकिस्तान में इनसानियत को जिंदा रखनेवाले इसके माध्यम से गीता का घर खोज रहे है़ं गीता से जुड़ी सूचनाओं का आदान-प्रदान हो रहा है़
गीता को दिखायी गयी हैं 15 से 20 तसवीरें : भारतीय उच्च आयोग के अधिकारियों ने गीता को 15 से 20 तसवीरें दिखायी है़ं इन सभी ने भारत में गीता के अभिभावक और परिवार से होने का दावा किया है़ गीता ने फिलहाल किसी को पहचानने से इनकार कर दिया है़ केंद्र सरकार गीता के डीएन टेस्ट के आधार पर परिवार के दावे का निबटारा करने पर विचार कर रही है़ अगर परिवार या गीता की ओर से पुख्ता पहचान नहीं हुई, तो डीएनए टेस्ट का ही रास्ता बचता है़
हुसैन कच्छी मिल कर लौटे, शाकाहारी है गीता : सामाजिक कार्यकर्ता हुसैन कच्छी पिछले दिनों पाकिस्तान यात्रा पर गये थे़ वह करांची में ऐधी फाउंडेशन भी गये थे़ उन्होंने गीता से बातचीत की़ उन्होंने बताया : गीता शाकाहारी भोजन करती है़ उसके कमरे में हिंदू देवी-देवताओं के फोटो लगे है़ं हुसैन कच्छी ने उसे भरोसा दिलाया है कि जब वह भारत आयेगी, तो उसके परिवार से मिलाने का भरसक प्रयास करेंगे़ कच्छी ने फैसल ऐधी से भी जानकारी जुटायी है़ वह उसकी फाइल लेकर आये है़ं कच्छी कहते हैं कि गीता अच्छे संस्कारों वाली बच्ची है़ खुदा ने चाहा, तो उसे बिछड़ परिवार मिल जायेगा़
महेश भट्ट वापस लाने की मुहिम में लगे हैं : फिल्म निर्देशक महेश भट्ट गीता को वतन वापस लाने की मुहिम में लगे है़ं महेश भट्ट ऐधी फाउंडेशन के संपर्क में है़ं वह लगातार फैसल ऐधी से बातचीत कर रहे है़ं फैसल ने प्रभात खबर को बताया कि पिछले दिनों भट्ट साहब का फोन आया था़ वह काफी सीरीयस है़ं महेश भट्ट ने भारतीय उच्च आयोग में भी संपर्क साधा है़
क्या है गीता की कहानी
करीब 14-15 साल पहले पंजाब की सीमा पर भटकते हुए गीता पाकिस्तान चली गयी़ पाकिस्तान रेंजर ने खेतों से उसे पकड़ा़ पाकिस्तानी रेंजर को लगा कि वह आसपास के गांव से होगी़ काफी छानबीन की, लेकिन उसके बारे में पता नहीं लगा सका़ इसके बाद पाकिस्तानी रेंजरों ने उसका नाम सलमा रखा़ इसके बाद लाहौर में ऐधी फाउंडेशन में गीता को पहुंचाया गया़ पाकिस्तान के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल सत्तार ऐधी ने इसकी स्थापना की थी़ ऐधी फाउंडेशन में अब्दुल सत्तार की पत्नी बिलकिस ऐधी ने पहली बार लोगों को बताया कि वह हिंदू है़ इसके बाद फाउंडेशन ने हिंदू संस्कार से इसका लालन-पालन किया़ बिलकिस ऐधी ने ही उसे गीता का नाम दिया़
