35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा विधालय.नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा

रांची: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को सरकार प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायेगी़ छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा दी जायेगी़ विद्यालयों में कोचिंग की शुरुआत कक्षा 11वीं से की जायेगी़ छात्राओं को उनकी रुचि के अनुरूप आगे कैरियर बनाने के लिए काेचिंग की सुविधा दी जायेगी़ शिक्षा सचिव के निर्देश पर विभाग ने […]

रांची: कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को सरकार प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायेगी़ छात्राओं को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा दी जायेगी़ विद्यालयों में कोचिंग की शुरुआत कक्षा 11वीं से की जायेगी़ छात्राओं को उनकी रुचि के अनुरूप आगे कैरियर बनाने के लिए काेचिंग की सुविधा दी जायेगी़ शिक्षा सचिव के निर्देश पर विभाग ने इस आशय का प्रस्ताव तैयार किया है़


छात्राओं को मुख्य रूप से एसएससी, रेलवे, बैकिंग की तैयारी करायी जायेगी़ विद्यालयों में कैरियर काउंसलिंग की भी व्यवस्था की जायेगी़ वर्तमान शैक्षणिक सत्र से ही विद्यालयों में कोचिंग शुरू करने की योजना है़ इसके लिए राज्य के अलग-अलग जिलों के कोचिंग संस्स्थानों की मदद ली जायेगी़ विषय विशेषज्ञ विद्यालय जाकर छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायेंगे़ विद्यालयों में सप्ताह में दो दिन कोचिंग क्लास चलाने की योजना है़

राज्य में कुल 203 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय है़ं 57 नये कस्तूरबा गांधी विद्यालय खोलने की योजना है़ विद्यालय राज्य सरकार के स्तर से खोले जायेंगे़ सभी जिलों के उपायुक्त को इसके लिए जीमन चिह्नित करने को कहा गया है़ विद्यालयाें में कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होती है़ प्लस टू स्तर पर फिलहाल कला संकाय की ही पढ़ाई होती है़ शिक्षा विभाग ने इंटर में साइंस व कॉर्मस की पढ़ाई शुरू करने का भी निर्देश दिया है़ साइंस की पढ़ाई शुरू हाेने के बाद विद्यालयों में मेडिकल-इंजीनियरिंग की तैयारी करायी जायेगी़
छात्राअों ने सचिव से किया था आग्रह
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय भ्रमण के दैरान शिक्षा सचिव से इसकी मांग की थी़ छात्राओं का कहना था कि इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद उन्हें आगे की तैयारी करने में परेशानी होती है, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की सुविधा नहीं मिल पाती़ छात्राओं के आग्रह पर शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने विद्यालय की छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराने का निर्णय लिया़ विद्यालय में छात्राओं को लगभग दो वर्षों तक प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने की सुविधा मिलेगी़ विद्यालय वैसे क्षेत्रों में खोला गया है, जहां एसटी, एससी, ओबीसी व अल्पसंख्यक समुदायों की लड़कियों में साक्षरता कम हो. विद्यालय छोड़ चुकी छात्राओं का नामांकन लिया जाता है.
नौवीं से 12वीं तक की भी पढ़ाई
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय केंद्र प्रायोजित योजना है़ विद्यालय केंद्र सरकार की योजना के तहत वर्ष 2003 में खुले थे़ केंद्र सरकार के स्तर से विद्यालय में कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई होती है़ कक्षा नौ से 12वीं तक की पढ़ाई राज्य सरकार अपने स्तर से कराती है़ केंद्र सरकार कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई का खर्च वहन करती है़ नौ से 12वीं तक की पढ़ाई का खर्च राज्य सरकार वहन करती है़ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आवसीय विद्यालय है़ विद्यालय में छात्राओं को पोशाक, पुस्तक और भोजन नि:शुल्क उपलब्ध कराये जाते है़ं
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं को सरकार प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायेगी़ इसके लिए विद्यालयों में कोचिंग शुरू की जायेगी़ शिक्षा विभाग द्वारा इस आशय का प्रस्ताव तैयार किया गया है़ विद्यालय में कक्षा 11वीं से कोचिंग शुरू की जायेगी़
आराधना पटनायक, शिक्षा सचिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें