25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजभवन पहुंची लुगनी गवर्नर ने बेटे को दुलारा

रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू की आंखें उस वक्त नम हो गयीं, जब उन्होंने लुगनी के बेटे को अपनी गोद में लिया और वह राज्यपाल को बहुत ही गंभीर होकर एकटक देख रहा था. राज्यपाल ने उसे दुलारा. राज्यपाल के आग्रह पर ही दुष्कर्म पीड़िता नि:शक्त लुगनी अपने तीन साल के बेटे के साथ सोमवार को […]

रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू की आंखें उस वक्त नम हो गयीं, जब उन्होंने लुगनी के बेटे को अपनी गोद में लिया और वह राज्यपाल को बहुत ही गंभीर होकर एकटक देख रहा था. राज्यपाल ने उसे दुलारा. राज्यपाल के आग्रह पर ही दुष्कर्म पीड़िता नि:शक्त लुगनी अपने तीन साल के बेटे के साथ सोमवार को उनसे मिलने राजभवन पहुंची थी. लुगनी के साथ उसके पिता, भाई, चाची भी थे. गुड़बांधा प्रखंड के बीडीअो अशोक कुमार व मुखिया भी राजभवन पहुंचे थे. राज्यपाल ने लुगनी से कहा कि उसके साथ जो घटना घटी है, वह अत्यंत ही अमानवीय व दुखद है. वह अत्यंत मर्माहत हैं. राज्यपाल ने लुगनी की जरूरत व उसके बेटे की शिक्षा के संबंध में बातचीत की.
लुगनी से पूछा कि वह अपने बेटे की पढ़ाई कहां से उचित व बेहतर समझती है. राज्यपाल ने लुगनी से कहा कि अगर वह चाहती है, तो अपने बेटे को राजभवन में भी छोड़ सकती है. पर लुगनी और उसके परिजनों ने कहा कि बच्चे की आयु सिर्फ तीन साल है, ऐसे में उसे रांची में रख कर पढ़ाना कठिन है.
लुगनी से संपर्क में रहेगा राजभवन
बीडीअो ने राज्यपाल को बताया कि गांव से निकट ही मुराठाकड़ा में लोयोला स्कूल है, जो आवासीय विद्यालय भी है. विद्यालय प्रबंधन से बातचीत कर ली गयी है. राज्यपाल ने कहा कि न्यूनतम आयु सीमा पूरा करने पर बच्चे का नामांकन लोयोला स्कूल में सुनिश्चित हो. साथ ही बच्चा जहां भी पढ़े, जहां तक पढ़े, वह इसके लिए खर्च करने को तैयार हैं. राज्यपाल ने कहा कि बच्चे को बेहतर शिक्षा मिले, ये उनकी हार्दिक इच्छा है. उन्होंने लुगनी से कहा : जब कभी भी किसी चीज की जरूरत महसूस हो, मुझे बता सकती हो, मैं सदा सुलभ रहूंगी. मैं और राजभवन के अधिकारी निरंतर संपर्क में रहेंगे. उन्होंने पीड़िता के परिजन व संबंधित गांव के मुखिया का मोबाइल नंबर भी लिया.
सरकारी योजनाओं का लाभ देने का निर्देश
राज्यपाल ने लुगनी को तत्काल 25 हजार रुपये दिये. साथ ही बीडीअो से कहा गया कि राशि उसके बैंक खाते में जमा करा दी जाये. राज्यपाल ने बीडीअो से कहा कि लुगनी को सरकारी योजनाअों का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाये. मुखिया इस कार्य में सहयोग करें. बीडीअो नेे बताया कि विशेष श्रेणी के तहत लुगनी को पेंशन मिल रही है, पिता के नाम पर इंदिरा आवास योजना दी गयी है. लुगनी के लिए पेयजल व शौचालय की सुविधा की भी राज्यपाल ने जानकारी हासिल की. बीडीअो ने कहा कि घर के पास चापानल लगाने का काम किया जा रहा है. कुआं का निर्माण भी शीघ्र हो जायेगा. राज्यपाल ने शौचालय के लिए मोटर की सहायता से पाइप द्वारा जलापूर्ति करने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
नक्सली ने किया था दुष्कर्म
लुगनी पूर्वी सिंहभूम के गुड़बांधा स्थित जियान की रहनेवाली है. नक्सली गुलाछ मुंडा ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. बाद में उसने एक बेटे को जन्म दिया था. लुगनी नि:शक्त है, गरीब है. वह अपने बेटे का लालन-पालन ठीक से नहीं कर पा रही थी. इस कारण उसने अपने बेटे को किसी को गोद देने की ईच्छा जतायी थी. लुगनी की पीड़ा प्रभात खबर में एक सितंबर के अंक में प्रकाशित की गयी थी. लुगनी की पीड़ा सुन कर राज्यपाल ने उसके बेटे के लालन-पालन की जिम्मेदारी ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें