17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात मॉडल पर गोकुल ग्राम का होगा निर्माण

रांची : राज्य में गुजरात की तर्ज पर गोकुल ग्राम का निर्माण किया जायेगा. इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए छह करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. टेंडर भी निकाल दिया गया है. करीब 20 लाख रुपये की लागत से एक-एक गोकुल ग्राम का निर्माण किया जायेगा. विभागीय मंत्री […]

रांची : राज्य में गुजरात की तर्ज पर गोकुल ग्राम का निर्माण किया जायेगा. इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए छह करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. टेंडर भी निकाल दिया गया है. करीब 20 लाख रुपये की लागत से एक-एक गोकुल ग्राम का निर्माण किया जायेगा. विभागीय मंत्री ने गुजरात भ्रमण के दौरान वहां संचालित होने वाले गोकुल ग्राम की जानकारी ली थी.
गांव के बाहर होगा निर्माण: गोकुल ग्राम का निर्माण गांव के बाहर सरकारी जमीन पर किया जायेगा. वहां एक साथ कई जानवरों को रखने की सुविधा रहेगी. वहीं पर गोबर गैस प्लांट, बिजली, दुध संग्रहण, चिकित्सकों की सुविधा भी दी जायेगी. गांव के लोग वहां अपने-अपने जानवरों को रखेंगे. एक साथ दूध संग्रहण का काम भी होगा.
रांची में कांके प्रखंड के सांगा और बेड़ो प्रखंड के पुरीयो में इसका निर्माण किया जा रहा है. हजारीबाग में हरली व गुरुचट्टी (बड़कागांव), बससरिया (केरेडारी), रामगढ़ में गरहा तथा चतरा में हंटरगंज के भोंदल और मयूरहंड के महुगांई प्रखंड में इसका निर्माण किया जायेगा. दुमका में झाखिया व नौनीहाट (जरमुंडी), कुरमाहाट (सरियाहाट), गोड्डा के पोड़ैयाहाट के पसई, देवघर के बुदई (मधुपुर), तेतरिया (देवघर) व मोहनपुर में इसका निर्माण कराया जायेगा.
शिकायत मुख्यमंत्री सचिवालय में : गोकुल ग्राम के निर्माण प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत मुख्यमंत्री सचिवालय में की गयी है. इसमें कहा गया है कि टेंडर गोपनीय तरीके से निकाला गया. कार्यालय में भी नहीं चिपकाया गया है. निविदा प्रमुख दैनिक अखबारों में प्रकाशित नहीं किया गया है. इसमें लोक निर्माण संहिता का प्रयोग नहीं किया गया है.
गोकुल ग्राम को सुविधा युक्त बनाया जायेगा. यहां किसानों को सभी तरह की सुविधा दी जायेगी. इससे ऐसे लोगों को भी पशु पालने की प्रेरणा मिलेगी, जिनके पास भूमि नहीं है. इससे दुग्ध उत्पादन की क्षमता बढ़ेगी.
रणधीर कुमार सिंह, मंत्री
पशुपालन व कृषि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें