Advertisement
ठेकेदार से 84 लाख की ठगी
हर्बल सीड का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का दिया झांसा रांची : इटकी रोड के सर्वेश्वरी नगर निवासी अजय कुमार सिंह से हर्बल बीज (एक्सट्रेक्ट मोनोडोरा हर्बल सीड) का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर 84 लाख 20 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. यह ठगी लंदन की कंपनी क्लासिकल फार्मास्यूटिकल में हर्बल बीज […]
हर्बल सीड का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का दिया झांसा
रांची : इटकी रोड के सर्वेश्वरी नगर निवासी अजय कुमार सिंह से हर्बल बीज (एक्सट्रेक्ट मोनोडोरा हर्बल सीड) का डिस्ट्रीब्यूटर बनाने के नाम पर 84 लाख 20 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. यह ठगी लंदन की कंपनी क्लासिकल फार्मास्यूटिकल में हर्बल बीज सप्लाई के नाम पर हुई है. ठगी फेसबुक फ्रेंड बनने के बाद फोन के माध्यम से की गयी.
इस संबंध में रिसेल जॉनसन, अल्फ्रेड विलियम, अशोक मोदी व गुरुपॉल के खिलाफ अजय कुमार सिंह ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. ठगी की जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार को भी दी गयी है. इस संबंध में साइबर क्राइम से संबंधित मामला दर्ज किया गया है. पुलिस जांच में जुटगयी है.
अजय कुमार सिंह ने बताया कि 22 जून 2015 को रिसेल जॉनसन ने उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा. उसने कहा कि वह क्लासिकल फार्मासियूटिकल में 2011 से कार्यरत है. उसने अजय को हर्बल सीड का इंडिया में डिस्टीब्यूटर बनाने का ऑफर दिया.
उसने बताया कि 400 ग्राम हर्बल सीड की कीमत इंडिया में 2750 डॉलर है. वह हर्बल सीड उसकी कंपनी में 6500 डॉलर में बिकती है. अजय कुमार सिंह को उसने बताया कि वह हर्बल बीज मुंबई में अशोक मोदी बेचता है. उसने सैंपल के तौर पर दो पैकेट मंगा कर उसका फोटो कंपनी के मैनेजर गुरुपॉल के मेल पर भेजा.
फोटो भेजने के बाद उस बीज को सही बताया गया. बाद में लंदन से अल्फ्रेड विलियम नामक व्यक्ति आया और उसने कहा इस हर्बल सीड की 150 पैकेट हमें चाहिए. वर्तमान में 100 पैकेट हमें दें. धीरे-धीरे कर रिसेल जॉनसन, अल्फ्रेड विलियम, अशोक मोदी व गुरुपाल ने झांसा में लेकर उन्हें व्यापार में धोखा दे दिया. उनका 84 लाख 20 हजार डूब गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement