8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोच सकारात्मक रखें : शशिकांत

रांची : विद्यालय विकास समिति के प्रदेश मंत्री शशिकांत द्विवेदी ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए नेतृत्व की आवश्यकता होती है. नेतृत्व एक टीम का गठन करता है. दायित्व का निर्वहन करना एक कला है. यह जीवन का लक्ष्य निर्धारित करता है. सरला-बिरला स्कूल में मंगलवार को छात्र पदारोहण समारोह में उन्होंने ये बातें […]

रांची : विद्यालय विकास समिति के प्रदेश मंत्री शशिकांत द्विवेदी ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए नेतृत्व की आवश्यकता होती है. नेतृत्व एक टीम का गठन करता है. दायित्व का निर्वहन करना एक कला है. यह जीवन का लक्ष्य निर्धारित करता है. सरला-बिरला स्कूल में मंगलवार को छात्र पदारोहण समारोह में उन्होंने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए नम्र व विनयशील रहें, सोच सकारात्मक रखें. इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई.
विद्यार्थियों ने योग के विभिन्न आसन किये. आधुनिक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया. प्राचार्या पूनम सिंह ने कहा कि पद मिलने से जिम्मेदारी का एहसास होता है. जितना बड़ा पद होता है उतनी बड़ी जिम्मदारी होती है. उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों में संस्कार डालने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि एकल परिवार के बच्चों में अहम की आदत बनती जा रही है. उनमें स्वयं काम करने की आदत डाले. बच्चों को थोड़ा समय हर दिन दें.
हर दिन अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करें. कार्यक्रम के अंत में हेड ब्वॉय आशीष सेन, हेड गर्ल ऋषिका कौशिक, अनुशासन इंचार्ज कौस्तव बनर्जी व अंकिता को प्रदीप वर्मा ने बैच प्रदान किया. इस अवसर पर सभी हाउस द्वारा आकर्षक मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर सुबानी बारा, प्रदीप वर्मा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel