BREAKING NEWS
वज्रपात से एक ही परिवार के तीन की मौत
रांची/नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के हहाप में शनिवार की शाम तेज बारिश के दौरान हुए वज्रपात से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चैतन्य पाहन, उसकी पत्नी किरण देवी और मां रोपनी देवी बारिश के दौरान अपने घर के बरामदे में बैठे हुए थे. इसी दौरान घर […]
रांची/नामकुम : नामकुम थाना क्षेत्र के हहाप में शनिवार की शाम तेज बारिश के दौरान हुए वज्रपात से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चैतन्य पाहन, उसकी पत्नी किरण देवी और मां रोपनी देवी बारिश के दौरान अपने घर के बरामदे में बैठे हुए थे.
इसी दौरान घर के पास गम्हार के पेड़ पर ठनका गिरा, इससे तीनों झुलस गये. आनन-फानन में तीनों को रिम्स ले जाया जाने लगा, लेकिन रास्ते में ही तीनों की मौत हो गयी. मुखिया रमेश मुंडा ने बताया कि चैतन्य के परिवार में छह लोग थे. वह अपने क्षेत्र के प्रगतिशील किसान के नाम से जाना जाता था. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर विधायक रामकुमार पाहन व बीडीओ भी रिम्स पहुंच़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement