Advertisement
लोग जागरूक होंगे, तभी स्मार्ट सिटी का मिलेगा दरजा
नगर निगम ने किया जनसुनवाई का आयोजन रांची : राजधानी को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाये जाने को लेकर रांची नगर निगम द्वारा रविवार को कोकर स्थित इंद्रप्रस्थ बैंक्वेट हॉल सहित अन्य कई वार्डो में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कोकम में बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय उपस्थित थे. इस दौरान […]
नगर निगम ने किया जनसुनवाई का आयोजन
रांची : राजधानी को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलाये जाने को लेकर रांची नगर निगम द्वारा रविवार को कोकर स्थित इंद्रप्रस्थ बैंक्वेट हॉल सहित अन्य कई वार्डो में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कोकम में बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय उपस्थित थे. इस दौरान श्री विजयवर्गीय ने कहा कि राजधानी को स्मार्ट सिटी केवल रांची नगर निगम ही नहीं बना सकता है, बल्कि इसके लिए शहर की आम जनता को भी आगे आना होगा. उन्होंने कहा कि जनता अगर जागरूक हो, तभी हम अपने शहर को सुंदर व स्वच्छ रख सकते हैं.
कार्यक्रम में अरुण जॉन प्रबल, अनिल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, युवराज पासवान, रमेश अग्रवाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे. स्मार्ट सिटी को लेकर वार्ड 16 के वार्ड कार्यालय में भी जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वार्ड पार्षद नाजिमा रजा ने कहा कि शहर के लोग जागरूक होंगे, तभी इसे स्मार्ट सिटी का दर्जा मिल सकता है. वार्ड पांच में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद हुस्ना आरा ने मोहल्ले के लोगों को बताया कि लोग अपनी राय खुल कर दें.
लोगों की राय को एकत्र करके उसे भारत सरकार के पास भेजा जाना है. जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन 12 अन्य वार्डो में भी किया गया. रविवार को निगम के इस जनसुनवाई का आयोजन 25 से अधिक वार्डो में किया जायेगा.
29 जुलाई तक दिया समय
रांची : रांची नगर निगम की अनुमति के बिना संचालित लॉजों पर रांची नगर निगम कार्रवाई करेगा. नगर निगम द्वारा ऐसे लॉजों के लाइसेंस के लिए 29 जुलाई तक का समय निर्धारण किया गया है.
तय समय तक लाइसेंस नहीं लेनेवाले लॉजों पर कार्रवाई के लिए निगम द्वारा टीम का गठन किया जा रहा है. 29 जुलाई के बाद यह टीम लॉजों का निरीक्षण करेगी, फिर लाइसेंस नहीं पाये जाने पर ऐसे लॉजों पर 25 हजार रुपये जुर्माना किया जायेगा. अगर संबंधित लॉज द्वारा जुर्माने की राशि नहीं जमा की गयी तो फिर निगम ऐसे लॉज को खाली करवा कर उसे सील करेगा.
रांची : दीपाटोली से गाड़ी गांव को जानेवाली सड़क पर शनिवार को सेना के जवानों ने कचरा फेंक दिया. कचरा के कारण इस सड़क से मोहल्ले के लोगों का आवागमन बंद हो गया.
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पार्षद सुजाता कच्छप को दी. पार्षद ने घटनास्थल पर पहुंच कर तत्काल इसकी जानकारी नगर आयुक्त को दी. नगरआयुक्त ने इसकी जानकारी उपायुक्त को दी. साथ ही कचरा उठाव के लिए दो वाहनों को गाड़ी गांव भेजा. निगम के वाहनों ने यहां जाकर कचरे का उठाव किया. फिर लोगों का आवागमन शुरू हुआ.
रांची : कांके रोड स्थित विद्यापति नगर में नाली का अतिक्रमण कर गैराज का निर्माण करने व नाली पर ही रैंप बना दिये जाने को रांची नगर निगम ने गंभीरता से लिया है. निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने शनिवार को अतिक्रमित स्थल का जायजा लिया.
स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि अतिक्रमण किये जाने से नाली का पानी बह कर सड़क पर आ जाता है. इससे पूरे मोहल्ले के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. डिप्टी मेयर ने अपर नगर आयुक्त को घटनास्थल पर बुलाया.
उन्हें अतिक्रमण की वस्तुस्थिति दिखायी. उन्होंने भवन मालिक को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. साथ ही आदेश दिया कि अगर 24 घंटे के अंदर भवन मालिक स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाता है तो जेसीबी लगा कर अतिक्रमित स्थल को मुक्त करेगा. मौके पर वार्ड नं दो के पार्षद सुरेंद्र नायक व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement