21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News : मलयेशिया में फंसे झारखंड के 52 मजदूर पहुंचे भारतीय दूतावास

मलयेशिया में पिछले एक साल से 61 मजदूर फंसे हुए हैं, इसमें 52 मजदूर झारखंड के हैं. ये 52 मजदूर अब20 दिसंबर को झारखंड लौटेंगे. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पहल पर प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हो रही है.

रांची (वरीय संवाददाता). मलयेशिया में पिछले एक साल से 61 मजदूर फंसे हुए हैं, इसमें 52 मजदूर झारखंड के हैं. ये 52 मजदूर अब20 दिसंबर को झारखंड लौटेंगे. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पहल पर प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हो रही है. फिलहाल ये प्रवासी मजदूर कुआलालंपुर स्थित भारतीय दूतावास पहुंच गये हैं. यह सभी मजदूर जुलाई 2023 से मलयेशिया में फंसे हुए थे. वर्तमान में यह मजदूर मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर स्थित भारतीय दूतावास में शरण लिये हुए हैं. सांसद श्री चौधरी ने मलयेशिया में फंसे इन मजदूरों का मामला आज संसद में उठाया. इस पर भारत सरकार की ओर से उन्हें यह अवगत कराया गया कि सभी मजदूरों को भारतीय दूतावास में रखा गया है. कुछ कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इसके बाद तय तिथि पर इन मजदूरों को देश वापस लाया जायेगा. सांसद श्री चौधरी इन मजदूरों की देश वापसी को लेकर पिछले कई मौके पर विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर व उनसे मिलकर और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से संपर्क करके पूरी जानकारी दी थी. इनमें बगोदर (गिरिडीह) के सात, गोमिया (बोकारो) के 18, टाटीझरिया (हजारीबाग) के 27 व विष्णुगढ़ के 11 मजदूर फंसे हुए थे. बाकी मजदूर ओडिशा, उत्तर प्रदेश व तेलांगना के हैं. उधर, मलयेशिया में फंसे गोमिया प्रखंड अंतर्गत छोटकी सीधावारा के रहने वाले गणेश कुमार महतो ने बताया कि जब से वह लोग यहां आये हैं, तब से ही उन पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा. स्थिति यह रही कि वेतन तो मिलना दूर भोजन के भी लाले पड़ गये. इलाज के लिए भी तरसना पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel