17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल निर्माता कंपनी ए-वन करेगी सरकार पर मुकदमा

आपूर्ति के बाद भी छह करोड़ का भुगतान लंबितवरीय संवाददाता, रांचीसाइकिल की आपूर्ति करने के बाद भी निर्माता कंपनी एवन साइकिल्स को बकाये का भुगतान नहीं किया गया है. कंपनी की ओर से कल्याण विभाग की सचिव वंदना डाडेल से आग्रह किया गया है कि वह आपूर्ति की गयी 20 हजार से अधिक साइकिल के […]

आपूर्ति के बाद भी छह करोड़ का भुगतान लंबितवरीय संवाददाता, रांचीसाइकिल की आपूर्ति करने के बाद भी निर्माता कंपनी एवन साइकिल्स को बकाये का भुगतान नहीं किया गया है. कंपनी की ओर से कल्याण विभाग की सचिव वंदना डाडेल से आग्रह किया गया है कि वह आपूर्ति की गयी 20 हजार से अधिक साइकिल के पैसे उपलब्ध कराया जाये. कंपनी के प्रबंध निदेशक ने इस संबंध में विभागीय सचिव को पत्र लिख कर छह करोड़ रुपये देने का आग्रह किया है. उन्होंने यह भी कहा है कि दस दिनों के अंदर कंपनी को भुगतान नहीं किये जाने पर न्यायालय की शरण ली जायेगी. कंपनी के प्रबंध निदेशक ने कहा है कि एवन साइकिल्स फिलहाल वित्तीय बोझ से दबी है. ऐसे में भुगतान नहीं होने से आर्थिक संकट जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी है. कंपनी का बकाया पांच महीने से अधिक समय से लंबित है. कंपनी की ओर से जनजातीय कल्याण आयुक्त को इस संबंध में कई बार जानकारी दी गयी. पर अब तक समस्या का हल नहीं निकल पाया है. जनजातीय आयुक्त कार्यालय की ओर से बराबर यह बयान दिया जाता रहा कि फिलहाल किसी भी कंपनी को भुगतान नहीं किया गया है.प्रत्येक वर्ष तीन लाख से अधिक की साइकिल खरीदती है सरकारराज्य में प्रत्येक वर्ष तीन लाख से अधिक साइकिल की खरीदारी की जाती है. इसमें बीएसए, एवन, एटलस, हरकुलिस कंपनियों से साइकिल की खरीदारी जिलावार की जाती रही है. इस बार से साइकिल खरीद को लेकर लाभुकों के खाते में सरकार 32 सौ रुपये उपलब्ध करा रही है. सरकार की ओर से आठवीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल दी जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें