Advertisement
बदले जायेंगे राज्य के 235 दारोगा
रांची : पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को दारोगा रैंक के 235 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. तबादला करने को लेकर डीजीपी की अध्यक्षता में पुलिस स्थापना पर्षद की बैठक हुई. तीन घंटे तक चली इस बैठक में दारोगा रैंक के वैसे पदाधिकारियों का तबादला करने पर फैसला लिया गया, जो लंबे समय से […]
रांची : पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को दारोगा रैंक के 235 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है. तबादला करने को लेकर डीजीपी की अध्यक्षता में पुलिस स्थापना पर्षद की बैठक हुई.
तीन घंटे तक चली इस बैठक में दारोगा रैंक के वैसे पदाधिकारियों का तबादला करने पर फैसला लिया गया, जो लंबे समय से एक ही जिला में पदस्थापित हैं या फिर बार-बार एक ही जिला में पदस्थापित हो जा रहे हैं. इसके अलावा वैसे पदाधिकारियों का भी तबादला किया गया है, जो पिछले 10-20 साल से घूम-घूम कर एक ही रेंज या जोन में पदस्थापित हो रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने डीजीपी को एक सप्ताह के भीतर एक ही जगह लंबे समय से पदस्थापित दारोगा को बदलने का आदेश दिया था. जानकारी के मुताबिक सीएम के निर्देश पर ही लगातार शहरी क्षेत्र या बेहतर जिले में पदस्थापित रहनेवाले दारोगा का तबादला किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement