विधायक ने कोचड़ो गांव तक सड़क बनवाने की घोषणा की
नामकुम : सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित नामकुम प्रखंड के हहाप में गुरुवार को विभिन्न विभागों की 400 योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गयी. इस दौरान गांव में आयोजित कार्यक्रम में सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि हहाप को हमें पूर्ण रूप से आदर्श बनाना है, तो सबसे पहले खुद को आदर्श बनना होगा़ नशापान जैसी बुराई को त्याग कर शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा, तभी हम पूर्ण रूप से आदर्श बन पायेंगे.
विधायक रामकुमार पाहन ने अपने कहा कि जबतक यहां के लोग योजनाओं के क्रियान्वयन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित नहीं करेंगे, तबतक इन योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल सकेगा़ उन्होंने विधायक कोष से कोचड़ो गांव में पांच लाख रुपये की लागत से सड़क बनवाने की घोषणा की. विधायक ने पंचायत के सभी 12 विद्यालयों की चहादीवारी निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया.
उपायुक्त मनोज कुमार ने लोगों को चयनित योजनाओं की जानकारी देते हुए खुद को बदलते हुए समाज को बदलने की बात कही़ मौके पर उप विकास आयुक्त बीके सिंह, बीडीओ ठाकुर गौरी शंकर शर्मा, मुखिया रमेश मुंडा, जिप सदस्य आरती कुजूर, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थ़े