सिल्ली.
सिल्ली थाना क्षेत्र के पतराहातू में बुधवार की रात सड़क किनारे ठेला लगाकर चाउमीन बेचने वाले हराधन महतो (35) को दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी़ दोनों आरोपी चाउमीन खाने आये थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर हराधन से उनकी कहा-सुनी हो गयी और उनमें से एक ने पिस्टल निकालकर गोली चला दी. गोली दुकानदार के पेट में लगी. इसके बाद घायल हराधन भागकर बगल दुकान में घुस गया. इस बीच आरोपी बाइक से फरार हो गये. इधर, स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल को मुरी के सिंगपुर नर्सिंग होम पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स से मिली जानकारी के अनुसार हराधन के पेट से गोली निकाल दी गयी है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि पुलिस को कई सुराग मिले हैं. जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे. घटना के पीछे आपसी रंजिश की चर्चा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

